Fashion Tips : गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में इस दौरान कोई भी शादी आ जाए तो अक्सर लड़कियां भारी-भरकम कपड़े, गहने और मेकअप करने से कतराती हैं।
इस वजह से वह समर वेडिंग को एंजॉय नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की कुछ ऐसी ड्रेसेस के बारे में बताएंगे जिन्हें आप समर वेडिंग्स के लिए ट्राई कर सकती हैं। यह आसान-आकर्षक लुक आपको सभी समर वाइब्स देगा।
सारा अली खान का यह लाइट पिंक कलर का लहंगा समर वेडिंग के लिए परफेक्ट रहेगा। सिंपल ज्वैलरी और लाइट मेकअप से आप समर वेडिंग के लिए गॉर्जियस लुक ट्राई कर सकती हैं।
जाह्नवी कपूर रेड लाइट वेट साड़ी भी समर के लिए बेस्ट ऑप्शन रहेंगी। सिंपल और क्लासी फैशन से आप अपने लुक में ग्लैमर ऐड कर सकती हैं। अगर आप समर वेडिंग के लिए सूट पहनने की सोच रही हैं तो अदिति रॉय हैदरी का ये क्रीम और हैवी वर्क एंब्रॉयडरी वाला सूट कैरी कर सकती हैं। गले में सिंपल नेकपीस और कानों में छोटे झुमके कैरी कर आप शादी में सबसे अलग दिख सकती हैं।
प्रियंका चोपड़ा का ये व्हाइट ऑफ शोल्डर रफल गाउन भी समर वेडिंग इवेंट्स के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप लाइट मेकअप और गले में सिंपल नेकपीस पहनकर अपने वेडिंग लुक को पूरा कर सकती हैं।
मौनी रॉय का ये सिंपल अनारकली गाउन समर वेडिंग के लिए भी परफेक्ट रहेगा। खुले बाल, नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहनकर आप अपने ओवरऑल वेडिंग लुक को पूरा कर सकती हैं।
परिणीति चोपड़ा का वन-शोल्डर ब्लैक गाउन समर वेडिंग में बेहतर साबित हो सकता है। सिंपल मेकअप और खुले बालों से आप अपने ओवरऑल वेडिंग लुक को पूरा कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें..