Close

Northern Coalfields Limited Job : एनसीएल ने निकला बंपर भर्ती जाने किसको मिलेगी कितनी छूट

भारत में बेरोजगारी तीनों दिन बढ़ते जा रही है बेरोजगार घूम रहे युवा वर्ग अपनी बेरोजगारी को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं इसी बीच नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने नई भर्ती (Northern Coalfields Limited Job) निकाली है। NCL ने ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।

आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, योग्य और योग्य उम्मीदवार NCL की आधिकारिक वेबसाइट nclsil.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

किन पदों पर हो रही भर्ती

  1. शॉवेल ऑपरेटर (ट्रेनी) : 35 पद
  2. डम्पर ऑपरेट्र (ट्रेनी) : 221 पद
  3. सर्फेस माइनर ऑपरेटर (ट्रेनी): 25 पद
  4. डॉजर ऑपरेटर (ट्रेनी) : 37 पद
  5. ग्रेडर ऑपरेटर (ट्रेनी) : 6 पद
  6. पे लोडर ऑपरेटर (ट्रेनी) : 2 पद
  7. क्रेन ऑपरेटर (ट्रेनी) : 12 पद

सैलरी कितनी होगी

NCL भर्ती 2023 के माध्यम से HEMM Operator के रूप में चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान – मूल रुपये में

आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया Application Fee & Selection Process

इस सरकारी नौकरी (Government Job) के लिए आवेदन करने के लिए General वर्ग, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवार को 1180 रुपये देना होगा।

वहीं SC/ST/ESM/विभागीय उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड (Online Mode) में करना होगा।

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को Documents Verification के लिए बुलाया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा Educational Qualification & Age Limit

मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (Recognized Board of School Education) से हाई स्कूल या मैट्रिक या SSC या हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

ट्रेनी के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा (Upper Age Limit) में आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top