भारत की परंपरा में महिलाओं के पोशाक में साड़ियों का विशेष महत्व दिया गया है। वैसे महिलाएं खूबसूरत और स्टाइलिस्ट दिखाने के लिए तरह-तरह की पोशाक का इस्तेमाल करती हैं लेकिन भारत में महिलाओं के पोशाक में साड़ी का विशेष महत्व दिया गया है सिल्क की साड़ियां की लेटेस्ट डिजाइन महिलाओं को काफी पसंद आ रही।
साड़ी का चलन हमेशा फैशन ट्रेंड ( FASION TREND ) का हिस्सा रहता है, लेकिन इसे ड्रेप करने के कई स्टाइल आपको ऑनलाइन (ONLINE) वीडियो में आसानी से मिल जाएंगे। इन सब में सिल्क साड़ी को बेहद पसंद किया जाता है। हालांकि सिल्क साड़ी लुक ( SILK SAREE LOOK ) देखने में बेहद खास नजर आता है और इसमें आपको कम से कम बजट से लेकर महंगे से महंगे दामों में आपको सिल्क साड़ी के कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।
हाल ही में Reliance AGM 2023 के मौके पर नीता अंबानी ( NEETA AMBANI ) ने बेहद खूबसूरत बनारसी सिल्क ब्रोकेड साड़ी को पहना हुआ था। वहीं अगर आप भी नीता अंबानी के इस खूबसूरत लुक से प्रभावित हो रही हैं तो बता दें कि इस लुक को आप मात्र 2000 रुपये के अंदर रीक्रिएट कर सकती हैं और किसी भी शादी व फंक्शन के लिए स्टाइल कर सकती हैं।

- इस खूबसूरत साड़ी का दाम लाखों में हो सकता है। वहीं इस सिल्क साड़ी ( SILK SAREE ) का रंग लाइट ब्लश पिंक कलर है। देखने में ये लुक काफी सटल और क्लासी नजर आ रहा है।
- वहीं इस खूबसूरत साड़ी को मास्टर आर्टिस्ट श्री इकबाल अहमद ने अपने हाथों से बनाया है।
- इसे बनाने में किसी भी मशीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है, बल्कि इस खूबसूरत सिल्क साड़ी को हाथों की कारीगरी से बनाया गया है।
- इस खूबसूरत BROKET SILK SAREE को वाराणसी की शान के रूप में दर्शाया गया है।
- वहीं इस साड़ी में बर्फी बूटी, कोनिया पैस्ले मोती और जरी का काम किया गया है।
- इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको ऑनलाइन स्टोर्स पर 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में मिल जाएगी।
- सिल्क साड़ी के साथ आप बालों के लिए सिंपल स्लीक हेयर बन बना सकती हैं।
- बालों को आकर्षक बनाने के लिए आप गजरे को हेयर बन पर लगा सकती हैं।
- आप चाहे तो गजरे के अलावा लाल रंग के गुलाब को भी बालों पर लगा सकती हैं।
- इस तरह के लुक के साथ आप हैवी चोकर और झुमकी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।
- इसके अलावा आप चाहे तो ( TEMPAL JWELRY) को स्टाइल कर सकती हैं।