Glow Face Treatment :
अप्सरा जैसी दिखने के लिए आपको पार्लर जाकर मेकअप करवाने की जरूरत नहीं है। बस आपको सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको स्किन केयर करने का तरीका बताएंगे।
फेस क्लीनअप कैसे करें? (Benefits Of Face Clean Up)
अगर आप चाहती हैं कि आपके चेहरे पर नूर आए, तो इसके लिए आपको प्री स्किन केयर रूटीन फॉलो (SKIN CARE RUTEEN FOLLOW )कर ना चाहिए। इसके लिए आपको फेस क्लीन-अप ट्राई करना चाहिए। फेस क्लीन-अप स्किन को डीप क्लीन करने का काम करता है।
अब आपको लग रहा होगा कि फेस क्लीन-अप करने के लिए पार्लर जाना होगा और बजट पर असर पड़ेगा। नहीं, आप इस ट्रीटमेंट ( ( (TRITMENT ) को घर बैठे भी आसानी से कर सकती हैं। फेस क्लीन-अप करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले फेस क्लीन-अप में चेहरे को क्लीन किया जाता है। चेहरे को साफ करने के लिए क्लींजर का उपयोग करें। आप चाहें, तो नॉर्मल फेस वॉश से भी त्वचा को क्लीन कर सकती हैं।
- फेस क्लीन-अप का दूसरा स्टेप फेस स्टीम है। सामान्य तौर पर चेहरे को भांप दें। आप चाहें, तो पानी में एसेंशियल ऑयल भी मिक्स कर सकती हैं।
- स्टीम करने के बाद चेहरे पर फेस पैक का इस्तेमाल करें। आप बेसन से लेकर एलोवेरा जेल से फेस पैक बना सकती हैं।
- अब त्वचा को टोनर की मदद से टोन किया जाता है। टोनर के उपयोग से पोर्स खुल जाते हैं।
- आखिर में चेहरे को मॉइश्चराइज किया जाता है। इसके लिए क्रीम का उपयोग करें।
- लीजिए 5 स्टेप में हो गया फेस क्लीन-अप।
- हफ्ते में केवल एक ही बार फेस क्लीनअप करना चाहिए।
क्या होता है सीटीएम? (Glowing Skin Tips)
त्वचा की रंगत निखारने और दाग रहित बनाए रखने के लिए आपको सीटीएम प्रोसीजर फॉलो करना चाहिए। सीटीएम यानी क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग। स्किन केयर रूटीन का यह बेसिक स्टेप है।
- क्लींजिंग में आपके चेहरे को माइल्ड क्लींजर या फेस वॉश की मदद से साफ करना होता है, ताकि चेहरे पर मौजूद गंदगी और धूल हट जाए।
- इसके बाद चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल करें। के उपयोग से पोस्ट टाइट हो जाते हैं। साथ ही, अगर क्लींजर के उपयोग करने के बाद भी त्वचा पर गंदगी रह जाती है, तो टोनर की मदद से उसे साफ किया जा सकता है। त्वचा पर मेकअप भी अच्छे से ब्लेंड हो जाता है।
- आखिर में त्वचा को मॉइश्चराइज करना होता है। इसके लिए आप किसी भी मॉइश्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि क्रीम आपकी स्किन टाइप के अनुसार होनी चाहिए।
ग्लोइंग स्किन के लिए स्क्रब कैसे करें (Why You Should Exfoliate Skin)
त्वचा को स्क्रब करना भी बेहद जरूरी होता है। हफ्ते में दो बार स्क्रब करने से स्किन को कई तरह के फायदे मिलते हैं।
स्क्रब करने से डेड स्किन रिमूव हो जाती है। इसलिए आपको इस स्टेप को कभी-भी नहीं भूलना चाहिए। ग्लोइंग स्किन और SPOTLECE SKIN KE LIYE स्क्रब करना आवश्यक है।
स्क्रब करने के लिए आप बाजार में मिलने वाले एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा, किचन में मौजूद कुछ चीजें भी स्क्रब का काम करती हैं। इनमें कॉफी, ओट्स और चीनी जैसी चीचें शामिल हैं।
नाइट स्किन केयर टिप्स (Overnight Skin Care)
केवल डे केयर ही नहीं, आपको रात को भी अपनी स्किन को पैंपर करना चाहिए। रात में त्वचा आसानी से चीजों को अब्जॉर्ब करती है। स्किन सेल्स रिजनरेट होते हैं। रात में सोने से पहले त्वचा को साफ कर लें। फेस सीरम ( FACE SIRAM )का उपयोग करें। आंखों की देखभाल के लिए आई क्रीम का उपयोग करें।
-
स्किन को स्पॉटलेस कैसे रखें?
रोजाना त्वचा को साफ करने से स्किन पर किसी प्रकार के दाग-धब्बे नहीं होंगे। -
ग्लोइंग स्किन ( GLOWING SKIN ) के लिए क्या करें?
ग्लोइंग स्किन (GLOWING SKIN )के लिए त्वचा पर एलोवेरा जेल, शहद और ऑलिव ऑयल जैसी चीजों का इस्तेमाल करें।