हेरोदिया (गिरिडीह). नवरात्रि के साथ ही त्योहारों का महीना शुरू हो गया है. पूरे नवंबर भर लोग आस्था के रंग में रंगे रहेंगे. इसके अलावा 23 नवंबर को तुलसी पूजन के साथ ही पिछले तीन-चार महीने का सूखा भी खत्म हो जाएगा। इसी दिन से शहनाई गूंजने लगेगी.
धनतेरस की सारी तैयारियां शुरू हो गई हैं
पुत्र की लंबी आयु के लिए अहोई अष्टमी का व्रत 5 नवंबर को रखा जाएगा। धनतेरस का त्योहार इस बार 10 नवंबर को मनाया जा रहा है. इस दिन धन्वंतरि की पूजा के साथ मां लक्ष्मी और कुबेर की भी पूजा की जाएगी. शुभता के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले इस पर्व पर वाहन, सोना-चांदी, बर्तन, घरेलू सामान आदि की दुकानें अभी से सज गई हैं। लोग खरीदारी की तैयारी कर रहे हैं.
23 से गूंजेगी शहनाई बैंड बाजे की मचेगी धूम
11 नवंबर को छोटी दिवाली और 12 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी. 13 नवंबर को सोमवती अमावस्या, 14 नवंबर को अन्नकूट पूजा, 15 नवंबर को भैया दूज पर्व और भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा की जाएगी। लोक आस्था का महापर्व छठ 17 नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरू होगा. 20 को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ संपन्न होगा, जबकि 23 को बैंड-बाजा और बारात की धूम होगी.
बाजार गुलजार, विवाह मंडपों की बुकिंग शुरू हो गई है
शादी के सीजन की सुगबुगाहट अभी से शुरू हो गई है. बाजार में नया स्टॉक आ गया है. वेडिंग हॉल, कैटरर्स, कैरिज, ब्यूटी पार्लर आदि की बुकिंग हाल ही में शुरू हो गई है। दुकानदार विपीन वर्णवाल, मंटू मोदी, बब्लू कसेरा, मुकेश कुमार आदि ने कहा कि इस बार अच्छी खरीदारी की उम्मीद है. वहीं दूसरी ओर त्योहारों और शुभ मुहुर्त के चलते ट्रेनों में लंबी वेटिंग देखने को मिल रही है.
कानो में रास गोल रहे छठ के गीत
छठ पूजा में भले ही अभी 15 दिन बाकी हों, लेकिन अब छठ के गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया है. इधर, इसी महीने 27 नवंबर को गुरु नानक देव की जयंती भी मनाई जाएगी