सिंगरौली~: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा विभिन्न परियोजनाओं में अपने कर्मचारियों एवं उनके बच्चों अंतर्निहित प्रतिभा को उजागर करने के उदेश्य से मेधा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में दिनांक 16.05.2024 को राष्ट्र की विशालतम विद्द्युत सयंत्र एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के उमंग भवन सभागार में क्षेत्रीय स्तरीय मेधा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न परियोजनाओं के प्रतिभागियों नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यह प्रतियोगिता चार समूहों जूनियर ग्रुप कक्षा-04 से 06, मिडिल ग्रुप कक्षा 07 से 09 , सीनियर ग्रुप कक्षा 10 से 12 एवं एनटीपीसी कर्मचारी वर्ग में आयोजित की गयी।
इसी क्रम मे एक नई पहल के तहत दिनांक 17.05.2024 को पावर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सर्वप्रथम परियोजना स्तर पर आयोजित किया गया था। परियोजना स्तर पर चयनित टीमों का क्षेत्रीय स्तर पर विंध्याचल परियोजना में आयोजित किया गया, जिसमे प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। तत्पश्चात एनटीपीसी गीत गाकर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई। इस अवसर पर लाइव टेलिकास्ट के जरिये क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक श्री एन एस राव जुड़े। इस अवसर पर उन्होने सभी प्रतिभागियों को क्षेत्रीय प्रतियोगिता मे पहुँचने हेतु बधाई दी एवं सभी को इस प्रतियोगिता को जीतने हेतु प्रेरित किया। तत्पश्चात मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री समीर शर्मा ने अपने सम्बोधन में सभी प्रतिभागियों को मेधा प्रतियोगिता एवं पावर क्विज में बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता करने हेतु प्रेरित किया। उन्होनें यह भी कहा कि इस प्रतियोगिता से बच्चों एवं कर्मचारियों में बुद्धि एवं कौशल का विकास होगा।इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में विंध्याचल के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन कर विजय हासिल किया एवं कर्मचारी वर्ग मे टांडा परियोजना कर्मचारियों ने जीत हासिल किया ।
अंत में इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। क्षेत्रीय स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ टीमें दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की मेधा प्रतियोगिता में जून 2024 में भाग लेंगी। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री समीर शर्मा, महाप्रबंधकगण के साथ-साथ सभी विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल हुये। एवं लाइव टेलिकास्ट के जरिये क्षेत्रीय महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री अनिल कुमार डेंग जुड़े रहे। कार्यक्रम में क्विज मास्टर के रूप में ग्रेसेल, कलकत्ता से पधारे क्विज मास्टर श्री गौरव वर्मा एवं उनकी टीम उपस्थित रही। यह प्रतियोगिता विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) श्री राकेश अरोड़ा के नेतृत्व में सफल आयोजन किया गया।
Posted inMadhya Pradesh