सिंगरौली~: बीते दिनों सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के द्वारा थाना गढवा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना मालखाना, शस्त्रगार, रिकार्ड रूम, हवालात आदि चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना में संधारित होने वाले रजिस्टरों को चेक किया गया व रजिस्टर संघारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त स्टाप की गुजारिस सुनी गई। बाद निरीक्षण के थाना गढवा के अधिकारी/कर्मचारियों के निवास स्थान को चेक किया गया जो आवास पर्याप्त न होने से नवीन आवास हेतु प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देश दिये गये। निरीक्षण द्वारा पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता एवं एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन, थाना प्रभारी गढवा अनिल कुमार पटेल, स्टेनो बाबू उदय जैन व अन्य पुलिस स्टाप उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh