गजरहिया गांव स्थित आशीष किराना दुकान में हुयी चोरी, पुलिस कर रही चोरों की तलाश
सिंगरौली~: बरका चौकी क्षेत्र के गजरहिया गांव में संचालित आशीष किराना स्टोर में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान में रखी 16 हजार रूपये की नगदी सहित लाखों के सामान को पार कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात गजरहिया गांव में संचालित आशीष किराना दुकान पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर दुकान में रखी 16 हजार रूपये की नगदी तथा माईक सेट, चोंगा, एंप्लीफायर, स्टेप्लाईजर सहित अन्य सामान पार कर दिया। दुकान मालिक को सुबह जब इसी जानकारी हुयी तो उसने बरका चौकी में जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी। बताया जाता है कि इस इलाके में पूर्व में भी कई चोरियां हो चुकी हैं जिसका पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पायी है इसी कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं।
Posted inMadhya Pradesh