सिंगरौली~: आगामी 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं एसडीओ की मोरवा कृष्ण कुमार पांड के मार्गदर्शन में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी द्वारा मोरवा शहर में बाइक रैली निकालकर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया। गौरतलब है कि नशीले पदार्थों का समाज में तेजी से चलन बढ़ रहा है। जिसकी चपेट में नवयुवक आ रहे हैं। युवाओं में विशेष कर स्कूल/ कॉलेज के छात्र-छात्राओं में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है, जिस कारण उनके मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। साथ ही यह प्रवृत्ति इनको अपराध घटित करने के लिए भी प्रेरित करती है। आने वाले पीढ़ी को नशे से दूर कर एक सुनहरा भारत बनाने के लिए मोरवा पुलिस ने यह पहल की है। मोरवा पुलिस की बाइक रैली मोरवा बाजार, गुरुद्वारा रोड, एलआईजी रोड, गायत्री मंदिर रोड, मस्जिद तिराहा होते हुए यूनियन बैंक रोड आदि सड़कों पर निकली।
Posted inMadhya Pradesh
बाइक रैली निकालकर लोगों को नशे के विरुद्ध मोरवा पुलिस का जागरूक अभियान
