ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल के प्रतिमा का किया गया अनावरण

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल के प्रतिमा का किया गया अनावरण

गड़वार(बलिया) ~: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल के प्रतिमा अनावरण व संगठन के प्रादेशिक सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए काशी सुमेर पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार जनमानस की सोच को गढ़ता है।गांवों के विकास में ग्रामीण पत्रकार का महत्वपूर्ण योगदान है।भारत का स्तंभ है ग्रामीण पत्रकार।स्वामी परमेश्वरानंद सरस्वती उड़िया बाबा ने कहा कि बालेश्वर लाल जी पत्रकारों के हक-हकूक के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे।आज यह संगठन उन्हीं की आशीर्वाद से बट वृक्ष बन चुका है।डा गणेश पाठक ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार की नियति बन चुकी है कि वह आजीवन संघर्ष से जूझता रहे।इसी के मद्देनजर बाबू बालेश्वर लाल ने इस संगठन की बुनियाद रखी थी जिसका मैं प्रत्यक्षदर्शी हूं।वीरभद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता कोई मनोरंजन नहीं बल्कि संघर्ष है, तपस्या है और साधना है।शैलेश उपाध्याय ने कहा कि यह संगठन अब राष्ट्रीय रूप में शीघ्र दिखाई देने लगेगा।अध्यक्षीय उद्बोधन में संगठन के प्रादेशिक अध्यक्ष सौरभ कुमार ने संगठन के उत्थान की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज यह संगठन पूरे देश में संख्या के अनुसार सबसे बड़ा संगठन बन चुका है। सेनानी राम विचार पांडेय,कैप्टन वीरेंद्र सिंह,श्रवण कुमार द्विवेदी,ओम प्रकाश द्विवेदी,डा केजी गुप्ता,देव बख्श वर्मा,आलोक तनेजा,सुदामा प्रसाद दूबे,डा संजय द्विवेदी,रामचीज निषाद,सीबी तिवारी आदि ने संबोधित किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने बाबू बालेश्वर लाल के प्रतिमा का अनावरण किया तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर संगठन की स्मारिका ग्राम्य गौरव व ओम प्रकाश द्विवेदी ओम द्वारा रचित जीवन काव्य पर का विमोचन भी मुख्य अतिथि ने किया।मुख्य अतिथि सहित सम्मेलन में मौजूद समस्त पत्रकारों व समाज के विभिन्न क्षेत्र के उत्कृष्ट पांच लोगों को सम्मानित किया गया।जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह,डा विनय कुमार सिंह,छोटे लाल चौधरी,मंजय सिंह,सिद्धार्थ सिंह,प्रशांत अंबुज,प्रखर,पीयूष,मन्नूलाल,लल्लन जी गुप्ता,अनिल सिंह, अनिल केशरी,विनोद वर्मा, कैलाशपति सिंह,बसंत पांडेय , अरविंद तिवारी,आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार व संचालन भोला प्रसाद आग्नेय ने किया।आभार जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ने व्यक्त किया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *