सिंगरौली~: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज शासकीय महाविद्यालय रजमिलान में सुबह 7:00 बजे योग का कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी स्कूल रजमिलान के सभी स्टॉफ एवं बच्चे भी जुड़े, शासकीय महाविद्यालय रजमिलान के प्राचार्य डॉ संजय सिंह जी द्वारा सबको सूर्य नमस्कार करवाया गया एवं सूर्य नमस्कार और योग के महत्व को भी बताया गया। हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य राजेश जी द्वारा बताया गया कि योग करने से कैसे अपने तन मन को स्वस्थ रख सकते हैं, एनएसएस प्रभारी डॉ शैलेंद्र सिंह जी द्वारा योग से स्वयं का एवं समाज का कैसे भला कर सकते है समझाया गया.. इस कार्यक्रम में डॉ राम प्रकाश जायसवाल जी, समुद्रपति जी, गुलाबपति एवं बृजेंद्र और सभी स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Posted inMadhya Pradesh