सामाजिक संस्थाओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर उपस्थित लोगो को स्वच्छता की दिलाई शपथ
सिंगरौली~: मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा लायंस पार्क गनियारी बैढ़न में पौधारोपण कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही ना हम गंदगी करेंगे ना ही लोगों को करने देंगे की दिलाई गई स्वच्छता की शपथ। संभागीय समन्यवयक प्रवीण पाठक ने बताया की हमारा एक की उद्देश्य है प्रदूषण से मुक्ति। बीमारियों से निजात पाने प्रकृति को हरा भरा रखने जीव जंतु जानवरों की रक्षा करने जल संरक्षण को बचाने के लिए पौधारोपण करना स्वच्छता में सहभागिता देना हर नागरिक का फर्ज बनता है। जिला प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग प्रदान करना, इसी उददेश्य के साथ आज हम सभी यहाँ पर उपस्थित हुए है और इसी तरह से हम सभी नित्य पौधारोपण , रक्तदान शिविर , स्वच्छता अभियान , जल संरक्षण को बचाने की मुहिम चलाते रहते है आज हम लोगों ने पौधारोपण किया है जिसमें उपस्थित कई संस्थाओ के लोगो का योगदान रहा।
आयोजन में संभाग समन्यवक प्रवीण पाठक , राजकुमार विश्वकर्मा जिला समन्यवयक सिंगरौली ,नवांकुर संस्था बैढ़न के प्रतिनिधि रामसूरत विश्वकर्मा , जग प्रसाद विश्वकर्मा, केवला प्रसाद विश्वकर्मा ,भारत विकास परिषद के सहयोगी सदस्य अशोक सिंह , बृजेश शुक्ला ,सुभा गुर्जर , श्रीनिवास श्रीवास्तव, प्रदीप जायसवाल, परामर्शदाता, धर्मेन्द्र सिंह, शालिनी श्रीवास्तव इत्यादी उपस्थित रहे।