बलिया~: जिले के रामगढ़ में एन एच 31 सड़क के किनारे स्पर संख्या 27,5 00 पर इस समय शराबियों का स्थाई अड्डा बना हुआ है। स्थानीय रामगढ़ में देशी शराब की दुकान के आस पास सुबह से रात्रि 10 बजे तक शराबियों द्वारा गाली गलौज , झगड़ा होता ही रहता है। साथ ही छोटे छोटे ठेला दुकानदारों के यहां सुबह से ही देर रात्रि तक शराबियों का जमावड़ा होने से आस पास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही से आए दिन शराबियों का तांडव बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासनिक स्तर पर केवल यहां शराब बेचने की दुकान खुली थी । लेकिन शराब दुकानदार की सह पर और पुलिस की लापरवाही के चलते शराबियों ने 27 ,500 स्पर पर और आसपास के दुकानदारों और ठेला के पास स्थाई रूप से शराब पीने का अड्डा बना लिया है। इन शराबियों की वजह से दुकानदारों की पानी और चिखना की बिक्री भी खुब होती है। जिससे सुबह से शाम तक यहां शराबी पीकर आए दिन सड़कों पर गिरे रहते हैं। या आपस में लड़ते झगड़ते रहते हैं । जिससे आने जाने वाले सभ्य सामाजिक लोगों का आस पास से गुजरना दुश्वार हो गया है ।अगर शासन प्रशासन की तरफ से तत्काल इस शराब की दुकान और को बंद नहीं किया गया और शराबियों को स्थानीय दुकानदारों के यहां शराब पीने से रोकथाम नहीं कीया गया तो आने वाले दिनों में इन शराबियों के द्वारा कोई बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
Posted inMadhya Pradesh