सिंगरौली~: सरई थाना क्षेत्र में बिना टीपी के अवैध रूप से कोयला परिवहन कर रहे दो ट्रेलरों को जप्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 19/06/2024 को रात्रि वाहन चेकिंग के समय ग्राम निवास तरफ से दो ट्रेलर आ रहे थे दोनो ट्रेलर को रोककर चेक किया तो दोनो ट्रेलर में कोयला लोड था जो ट्रेलर क्रं0- एमपी19जेडजी9204 के चालक राजेश जायसवाल एवं ट्रेलर क्रं0- एमपी19जेड जी9426 के चालक नीलभान जायसवाल से ई0टी0पी0 चेक किया तो ट्रेलर क्रं0 एमपी19जेडजी9204 चालक राजेश जायसवाल एवं ट्रेलर क्रं0- एमपी19जेडी9426 के चालक नीलभान जायसवाल द्वारा ई0टी0पी0 में निर्धारित समय सीमा एवं दिये गये निर्देशो का उल्लंघन कर समय के उपरांत दिनांक 19/06/2024 को परिवहन करते पाया गया जो वाहन ट्रेलर क्रं0- एमपी19जेडजी9204 चालक राजेश जायसवाल ट्रेलर क्रं0- एमपी19जेडजी9426 चालक नीलभान जायसवाल से दोनो ट्रेलर को जप्त कर सुरक्षार्थ चौकी में खडा कराया गया। प्रतिवेदन तैयार कर वैधानिक कार्यवाही हेतु श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय, जिला सिंगरौली की ओर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में उनि0 प्रियंका सिंह बघेल, चौकी प्रभारी, आर0 सतीश वास्कले, अंकित सिंह, सैनिक रामानुज सेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Posted inMadhya Pradesh