सिंगरौली~: जिला फुटबाल संघ सिंगरौली की जूनियर बालिका अंडर-17 नेशनल बेलगम कर्नाटक के लिए कोमल साकेत सानिया बहारोलिया का नेशनल प्रतियोगिता में चयन हुआ है। मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव अमित रंजन देव जी के निर्देश पर 7 जुलाई से 13 जुलाई तक फुटबॉल का आयोजन अंबेडकर स्टेडियम एनटीपीसी विंध्यनगर सीएसआर के माध्यम से आयोजन किया गया था 14 जुलाई से 27 जुलाई तक नेशनल कैंप का आयोजन सिंगरौली जिला में ही किया गया है जिसमें 35 बालिकाओं का मध्य प्रदेश के द्वारा नेशनल कैंप मैं सिलेक्शन किया गया था जिला फुटबाल संघ सिंगरौली के सचिव लवकुश कुमार तिवारी के मुताबिक 28 जुलाई को अंडर 17 बालिका की टीम बेलगम कर्नाटक के लिए रवाना हो गई। जहां नेशनल मैच का आयोजन 01 अगस्त से 10 अगस्त तक बेलगम कर्नाटक में आयोजित की जाएगी। मध्य प्रदेश के चयन समिति के द्वारा मध्यप्रदेश के 22 बालिकाओ का चयन किया गया। मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जी के श्रीवास्तव, मध्य प्रदेश के सचिव अमित रंजन देव जिला फुटबाल संघ सिंगरौली के अध्यक्ष आर पी पटेल, उपाध्यक्ष असगर अली, उपाध्यक्ष शैलेश सिंह, उपाध्यक्ष विवेक सिंह, जिला सह सचिव संजय गौतम, जिला सदस्य राजा एक्का, जिला सदस्य हरेंद्र सिंह, अजय द्विवेदी, वंदना हॉस्पिटल डायरेक्टर सिद्धार्थ सिंह, शालू खान, अल्ताफ एवं मध्य प्रदेश अंडर 17 बालिका जूनियर टीम के मैनेजर चेतना जी हेड कोच आशीष पिल्लई, असिस्टेंट कोच कृष्णा भाटी, टीम फिजियो दिव्या आदि सभी पदाधिकारी ने टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता सफलता प्राप्त करनें के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
Posted inMadhya Pradesh