सिंगरौली~: जिले में हो रही तेज बारिश ने कुछ लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। सासन पावर लिमिटेड के हर्रहवा स्थित राख बांध में रिसाव शुरू हो गया जिससे आस-पास के लगभग दर्जन भर घरों में मलवा घुस गया। ज्ञात हो कि २०२० में भी इसी राख बांध में ओवरफ्लो होने के कारण तबाही आ गयी थी जिसमें कुछ लोगों की जान चली गयी थी और सैकड़ो हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गयी थी। राखड़ बांध के किनारे बसे सुरेंद्र सिंह पिता जीत सिंह के घर में राख बांध का मलवा घुस गया है और मिट्टी का घर होने के कारण कभी भी पर गिर सकता है जिससे बड़ी अनहोनी हो सकती है। इसलिए सुरेंद्र ने जिम्मेदारों को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की अपील की है।
मौका निरीक्षण करने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य एवं आम आदमी पार्टी नेता संदीप शाह ने बताया कि आज रिलायंस पॉवर प्लांट सासन के ऐश डेम हर्रहवा का पानी राखड एक दर्जन से ज्यादा घरों में घुसा विस्थापित किसान भाइयों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से टेलीफोनीक चर्चा कर स्थाई समाधान निकालने की मांग की है। श्री शाह ने कहा कि सिंगरौली में मनुष्य के जान का कोई कीमत नहीं। पिछले 10 साल से हर वर्ष रिलायंस ऐश डेम में लीकेज होने से उसका मलवा किसानों के घर खेत में घुस रहा है। उन्होने कहा कि पिछले माह जिला कलेक्टर साहब से मिलकर हमने आवेदन देकर निवेदन किया था कि हर्रहवा के एसडेम कई जगहों पर टूट रहा है लेकिन कोई भी जांच नहीं हुआ। अभी भी जिला प्रशासन टीम तैयार कर स्वयं मॉनिटरिंग नहीं करेगा तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होने बताया कि ऐश डैम कई जगहों पर क्रैक और 5 से ज्यादा जगह पर टूट गया है। अगर इसी प्रकार से बारिश होती रही तो बड़ी त्रासदी और जनहानि हो सकती है। समय रहते जिला प्रशासन एवं परियोजना प्रबंधन ने सही कदम नहीं उठाया तो भयावह घटना हो सकती है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों को इस भयावह त्रासदी को लेकर आवाज उठाने अपील किया है। श्री शाह ने कहा कि दो दिवस के अंदर विस्थापित किसान भाइयों की समस्या का समाधान नाहीं किया गया तो आगामी दिनों में विस्थापित भाइयों के साथ मिलकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव होगा।
Posted inMadhya Pradesh