शक्तिनगर (सोनभद्र) ~: डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज दिनांक 9. 8.24 को नर्सरी से लेकर कक्षा 2 तक के छात्रों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता संपन्न हुई l कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या संध्या एल पांडे ने ईईडीपी शिक्षिकाओं के साथ सामूहिक दीप प्रज्वलित कर संपन्न कियाl उन्होंने अपने संबोधन के दौरान अभिभावकों सहित सभी शिक्षिकाओं की सराहना की तथा नन्हे मुन्ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों का उत्साह वर्धन भी किया lतथा साथ ही साथ बताया कि बच्चे प्रकृति के अमूल्य उपहार हैं तथा देश के उज्जवल भविष्य हैंl इसलिए इन्हें उचित परिवेश में ढालते हुए इनका शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास हमारी नैतिक जिम्मेदारी हैl
नर्सरी कक्षा से जहां चिड़ियों एवं जानवरों की थीम पर अयांश सिंह तृतीय, नाविका तिवारी, काव्या वर्मा द्वितीय तथा आरोही कुशवाहा प्रथम स्थान पर रही वहीं एल के जी से फल – फूल एवं सब्जियों की थीम पर सिद्धार्थ श्रीवास्तव तृतीय, वीर प्रताप सिंह कोमल जिंदल द्वितीय तथा अ यांश कुमार ने प्रथम स्थान अर्जित किया तथा साथ ही साथ यूकेजी से सामुदायिक सहायक की थीम पर प्रेशा मिश्रा तृतीय, अनोखी चौधरी, कार्तिक डे द्वितीय तथा सौम्या पटेल ने प्रथम स्थान अर्जित कर कार्यक्रम को रोचक बनाया lकक्षा प्रथम से ऐतिहासिक महापुरुषों की थीम पर जहां आयुष कुमार, मानवी पांडे तृतीय अद्वय सिंह द्वितीय तथा सानवी सैनी प्रथम स्थान पर रही वहीं कक्षा द्वितीय से टेक्नोलॉजी की थीम पर गौरव सिंह, श्रेया श्रीवास्तव तृतीय, श्रीजा गिरि द्वितीय तथा आन्या तंवर ने प्रथम स्थान अर्जित कर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में चार चांद लगाए lसीसीए प्रभारी मंजू शुक्ला के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम प्रभारी मीनू सिंह तथा संचालन श्वेता सिन्हा ने बेखूबी निभाया वही सत्य प्रकाश एवं रूपाली पाठक ने निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका पूरी की l
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता अत्यंत आकर्षक एवं प्रभावशाली रही l