सोनभद्र ~: समाजवादी मजदूर सभा के बैनर तले प्रभारी प्रदेश सचिव मजदूर सभा मुकेश सिंह जिलाध्यक्ष मजदूर सभा छेदी लाल, नवाज खां, अखिलेश सिंह, वाशु भारती व धीरेन्द्र यादव आदि ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर महामहिम राज्यपाल को नामित ज्ञापन सौंपा।
मुकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश के संगठित क्षेत्र के मजदूरो की आबादी करोड़ों में आवास व प्रवास करती है जो प्रदेश के विभिन्न उद्योगों के कार्यरत है इन श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा जीवन सुरक्षा रोजगार सुरक्षा वह मूलभूत सुविधा से वंचित जीवन यापन कर रहे श्रमिकों के हित से जुड़े तमाम मामलों से सम्बंधित ज्ञापन दिया गया है। जिसमे नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड सिंगरौली के दुधिचुआ, खड़िया, कृष्णशिला , बीना, ककरी परियोजनाओं में संविदा श्रमिको को समय पर वेतन नही मिलना, 30 दिन के कार्य के जगह 20 से 22 दिन ड्यूटी देना, एनसीएल खड़िया परियोजना में संविदा कम्पनी वी.पी.आर माइनिंग द्वारा समय से पूर्व कार्य खत्म कर के हजारों मजदूरों को कार्यमुक्त कर दिया गया इस कारण की कम्पनी साविंदा मजदूरों को ग्रेजुटी न देना पड़े, मजदूरों का पासबुक एटीएम चेक बुक संविदा कंपनी द्वरा अपने पास रख लेना आदि कई मामले है। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर संजीवनी अस्पताल में कार्य कर रहे सैकड़ों संविदा मजदूरो को समय पर वेतन नही मिलना व ओबरा सी परियोजना सोनभद्र उत्तर प्रदेश एवं हिंदुस्तान कंपनी द्वारा अपने अधीन श्रमिको से 12000 की मजदूरी में 12 घंटे काम कराया जाता है 8 घंटा के पश्चात ओवर टाइम का पैसा नहीं दिया जाता है। बोर्ड से शिकायत करने पर दुसान कंपनी द्वारा उक्त सभी श्रमिको को कार्य से निकाल कर ब्लैक लिस्ट कर दिए जाने सहित तमाम मामलों से सम्बंधित ज्ञापन दिया गया है।
Posted inMadhya Pradesh