कलेक्टर ने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त रूप से ली बैठक

कलेक्टर ने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त रूप से ली बैठक

मौसमी बिमारियो के रोकथाम में लापरवाही एवं कुपोषित बच्चो को एनआरसी में भर्ती नही कराने पर दोनो विभागो अधिकारियो को लगाई फटकार

शिविर लगाकर चयनित आदर्श ग्रामो अपडेट करे आधार कार्ड:-कलेक्टर

सिंगरौली ~:   कलेक्टर के अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने बैगा परिवारो के निवासरत चयनित किये गये आदर्श ग्रामो में चयनित हितग्राहियो के आधार कार्ड ई केवाईसी एवं आयुष्मान कार्ड के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि अभी भी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पात्र हितग्राहियों को आधार कार्ड अपडेट न होने के कारण वे योजनाओं के लाभ से वचित है जो अत्यन्त ही खेदजनक है। कैम्प आयोजित कर आधार कार्ड का अपडेशन सुनिश्चित करे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि इस कार्य में आशा कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा जाये। इसके साथ ही डयरिया सहित अन्य मौसमी बिमारियों के रोकथाम की समीक्षा करते हुये सीएमएचओ को निर्देश दिये कि अभी भी फिल्ड के कार्यरत कर्मचारियो के द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से नही किया जा रहा है। ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करे। साथ ही डायरिया मलेरिया सहित वर्षात के मौसम में होने वाली अन्य बिमारियो के रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जाये।
कलेक्टर ने कहा कि मेरे संज्ञान में यह भी आया है कि मरीजो को जबरजस्ती प्राईवेट चिकित्सालयो में ईलाज के भेजा जाता है जबकि जिला चिकित्सालय में चिकित्सा से संबंधित सभी व्यवस्था उलंब्ध है।इसकी जॉच करे वही जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सक अपनी ड्यूटी के समय पर उपलंब्ध रहे। उन्होंने माता एवं शिशु मृत्यु दर की समीक्षा करते हुये इसमें कमी लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर के द्वारा महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि कुपोषित बच्चो को चिन्हित कर एनआरसी में भर्ती कराये तथा ऐसे आगनवाड़ी कार्यकर्ता जिनका पोषण आहार जो गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा बच्चो को दिया जाता है पोषण टेकर एफ में दर्ज नही किया जा रहा है उन्हे पद से पृथक करने की कार्यवाही करे। साथ ही यदि कोई आगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वंय आगनवाड़ी केन्द्र में न जाकर किसी दूसरे को भेजती है तो इनके विरूद्ध पद से पृथक करने की कार्यवाही किया जाये।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं महिला बाल विकास अधिकारी को इस आशय के निर्देश दिये कि कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियो के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही फिल्ड में कार्य करने वाली की उपस्थित प्रति दिवस एप में दर्ज कराये। वही चिकित्सा विभाग के बीएमओ को भी कड़े निर्देश दिये गये कि लगातार फिल्ड में कार्यरत ए.एनएम. सुपरवाईजरो की मानीटरिंग किया जाये। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. सीएल सिंह, डीपीएम सुधाशु मिश्रा,परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास शैलेन्द्र साकेत, आरपी सिंह, विन्दु उईके सहित सुपरवाईजर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *