एनटीपीसी विंध्याचल में गणेश चतुर्थी के अवसर पर फ़ैन्सी ड्रेस एवं चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

एनटीपीसी विंध्याचल में गणेश चतुर्थी के अवसर पर फ़ैन्सी ड्रेस एवं चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सिंगरौली ~:    एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना में गणेशोत्सव दिनांक 07 सितंबर 2024 से 16 सितंबर 2024 तक बड़े पैमाने पर ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। फैंसी ड्रेस, नृत्य, शंखनाद, चित्रकारी प्रतियोगिता, पूजा थाली सजावट प्रतियोगिता, देहाती, गीत-गायन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि विभिन्न प्रतिभावान प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
इसी कड़ी में दिनांक 08.09.2024 को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा समिति द्वारा बाल वर्ग कक्षा 03 तक एवं कक्षा 04 से कक्षा 08 एवं कक्षा 09 से ऊपर तक के बच्चों के लिए गणेश थीम पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता चित्रकला एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।। प्रात: 11.00 बजे से मंदिर निर्माण में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में बच्चों ने गणेश भगवान जी के मनमोहक चित्र बनाए-अपनी-अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। साथ ही सायं 8.00 बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने अलग-अलग पार्टियों में साज-संवरकर भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, महाप्रबंधक(संविदा एवं अनुरक्षण) डी के अग्रवाल, अन्य महाप्रबंधकगण, पूजा समिति के सभी सदस्य एवं अनुरक्षण उपस्थित रहें। सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में पूजा समिति द्वारा स्ट्रेटमेयर को भी उद्घाटित किया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *