सिंगरौली ~: खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आज टीम ने 5 ट्रैक्टर पर कार्रवाई करते हुए थाने में खड़ा करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिजों के अवैधउत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु जाँच के दौरान दिनांक 09.09.2024 को सुबह लगभग 8.15 बजे एम.पी.ई.बी रोड़ पचखोरा ओम साई हॉस्पिटल के सामने टै्रक्टर क्रमांक यूपी 64डी8355 को खनिज रेत का अनाधिकृत रूप से परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्तकर थाना कोतवाली बैढन में सुरक्षार्थ खडा कराया गया। वहीं सुचना मिलने पर पुन: एम.पी.ई.बी रोड़ पचखोरा क्षेत्र का जाँच किया गया, जहाँ लगभग 11.45 बजे क्रमश: ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 66ए1238, एमपी66ए3438, बिना नम्बर सोनालिका ट्रेक्टर एवं 02 नग बिना नम्बर स्वराज ट्रेक्टर कुल 05 ट्रेक्टर-ट्राली को खनिज मिट्टी का अवैध रूप से उत्खनन कर विक्रय हेतु परिवहन करते हुए जिला शिक्षा कार्यालय के पास पचखोरा रोड़ में पाये जाने पर जप्तकर थाना कोतवाली बैढन में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। उक्त कार्यवाही में सैनिक रामाकान्त तिवारी, बृजेन्द्र कुमार पाण्डेय, कृष्ण कुमार योगी एवं गजानन्द कुमार की भूमिका सराहनीय रही।
Posted inMadhya Pradesh