जिले में पहली बार हुआ आयोजन
सिंगरौली ~: प्रथम राज्य स्तरीय हैमर बॉल ट्रायल फॉर नेशनल रविवार को राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम वैढन जिला सिंगरौली में आयोजित किया गया। ट्रायल में सिंगरौली,सीधी व अन्य जिलों की टीमों ने भाग लिया। मध्य प्रदेश हैमर बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश सिंह उफ़र् बी.के सिंह मध्य प्रदेश द्वारा सर्व प्रथम द्वीप प्रज्वलित कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया गया तथा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। इसके पश्चात हैमर बॉल खेल कर ट्रायल मैच प्रारंभ किया गया। मध्य प्रदेश हैमर बॉल एसोसिएशन के सचिव आशिक रसूल के अनुसार नेशनल बॉडी से सलेक्शन टीम आयीं थी जिन्होंने हैमर बॉल खेल ट्रायल लिया। नेशनल बाड़ी से आए ऑफिसियाल दीपक श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश हैमर बॉल एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक सिंह,प्रकाश मरांडी, मानिन्द शेर अली खान सीधी, आशीष शुक्ला, तोमर सर, स्वेता रॉय, अंजलि रॉय ने सलेक्शन में हिस्सा लिया। आगामी होने वाले राष्टीय प्रतियोगिता जो की लखनऊ में 26 से 29 सितंबर 2024 को बालक/बालिका होने जा रही है। इस प्रतियोगिता मध्य प्रदेश की भी टीम हिस्सा लेगी। मध्य प्रदेश हैमर बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश सिंह उफ़र् बी.के. सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी जिलों से आए हुए हैमर बॉल खिलाड़ियों को जिला सिंगरौली में आने का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा आप पूरी ईमानदारी से खेले, अच्छी टीम बने ये हमारे सिंगरौली ज़िले के लिए बड़े गर्व की बात है की छोटे से जिले से निकल कर आने वाले समय में पूरे एमपी में ये फैलेगा । एमपी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खिलाडियों को लेकर उन्होने कहा की आप खेलिए अपने जिले प्रदेश देश का नाम रोशन करिए। हमसे जो हो सकता है हम आपके लिए हर संभव कोशिश करेगे , खेल खेलो स्वस्थ रहो , और अपने देश का अभिमान बढ़ाओं। अंत मे सभी आए हुए आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।