जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण ज्ञानेंद्र द्विवेदी, शहर अरविंद सिंह चंदेल रहे उपस्थित
सिंगरौली ~: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवसर द्वारा भारतीय जनता पार्टी सरकार के कुशासन ,ग्रामीण, किसान, मजदूर, युवा, महिला एवं आदिवासी, दलित ,पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय पर किए जा रहे अन्याय के विरुद्ध धरना प्रदर्शन का आयोजन अध्यक्ष जिला कांग्रेस सिंगरौली ग्रामीण ज्ञानेंद्र द्विवेदी, शहर अध्यक्ष अरविन्द सिंह चंदेल के नेतृत्व में तथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जोखन सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान राज्यपाल महोदय को संबोधित मांग पत्र का ज्ञापन तहसीलदार देवसर को सोपा गया । धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में क्षेत्रीय किसान मजदूर युवा महिला आदिवासी दलित पिछड़ा एवं ग्रामीण गरीब वर्ग के साथ बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित रहे हैं ।
उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने भाजपा सरकार के कुशासन अन्याय अत्याचार तथा किसानों की समस्याओं खाद बीज के नाम पर लूट उनके उपज का सही दाम नहीं देने प्रशासन के संरक्षण में खाद व्यापारियों द्वारा किसान के साथ धोखाधड़ी करने तथा जिले में व्याप्त बिजली की दुर्व्यवस्था बिजली के बढ़े हुए बिल, जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदलना, जगह-जगह टूटे तारों को नहीं बदलना ,बिजली अनियमित कटौती की आम शिकायत नाराजगी व्यक्त करते हुए कैम्प लगाकर निराकरण करने की मांग की ,जिले में कानून व्यवस्था की ध्वस्त स्थित चोरी ,लूट, मारपीट के बारदातों में हो रही बढ़ोतरी तथा अपराधियों द्वारा दुर्घटना को हत्या का अस्त्र बनाया जा रहा है उन्होने कहा जिले भर में रेत और कोयले के अवैध परिवहन से अपराध बढ़रहे हैं पुलिस का भय समाप्त है । विस्थापन नीति का पालन नही हो रहा है,बेरोजगारी का अन्त नहीं है,बेतहाशा बढ़ रही महंगाई पर शासन और प्रशासन पूरी तरह से मौन है आदिवासी दलित गरीब पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग भाजपा के निशाने पर है इनके साथ अत्याचार और जमीनों की लूट हो रही है । महिलाओं के सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है गृह लक्ष्मी कहे जाने वाली महिलाएं दुराचार की शिकार तथा भाजपा सरकार और सिंगरौली जिला प्रशासन में महिला तिजारत के वस्तु बना दी गई है । ग्रामीण अध्यक्ष द्विवेदी ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि प्रशासन भू माफिया ,रेत माफिया, और अन्य अपराधी तत्वों को संरक्षण दे रही है। जिला अध्यक्ष शहर अरविंद सिंह चंदेल ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा किसान की आय दुगनी करने वाली सरकार अपने वायदे से मुकर गई है। 3100 क्वि धान और 2700 रुपए क्विं गेहूं के समर्थन मूल्य को भाजपा अपनें घोषणा पत्र में सामिल किया है किंतु किसान को नहीं दे रही है, सिंगरौली जिला के बेरोजगारो को कंपनियां में रोजगार नहीं मिल रहा है इन कंपनियों में जिले के भाजपा नेताओं तथा जनप्रतिनिधियों की दलाली चल रही है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है रेत और कोयला माफिया अपने अवैध कार्य को संचालित करने के लिए आम जनों की जान ले रहे हैं और सरकार उन्हें बचाने का काम कर रही है हत्या को आत्महत्या बनाया जा रहा है गांव की ग्रामीण सड़कों से अवैध रेत और कोयले का परिवहन हो रहा है जिससे सड़के समाप्त हो गई हैं इसी तरह एक नहीं अनेक समस्याएं जिले में विद्यमान है। धरना प्रदर्शन में उपस्थित सभी नेताओं और आम जनों का स्वागत करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जोखन सिंह ने कहा कि आज हमारी जो मांगे इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से शासन एवं प्रशासन के सज्ञान में ले आई जा रही हैं इन पर यदि 15 दिवस के अंदर कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी जिले में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी । धरना प्रदर्शन को उपस्थित जिले के अन्य नेताओं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामनरेश द्विवेदी, संगठन मंत्री बालमुकुंद सिंह परिहार, प्रदेश के पूर्व सचिव भास्कर मिश्रा,शिवकुमार पटवा, मिश्रीलाल गुप्ता ,पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शाह ,जिला पंचायत सदस्य अशोक सिंह पैगाम, युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सूर्य कुमार सूर्या द्विवेदी जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग सुदामा कुशवाहा, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मोहम्मद इद्रीश ,महामंत्री उपेंद्र द्विवेदी ,सुखेंद्र साहू ,पति राज साहू, दीन दयाल बैगा,सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया। आज के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस के महामंत्री ,सरपंच वरुण द्विवेदी द्वारा किया गया।
धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सरस्वती सिंह,पुर्व विधायक जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लल्ला प्रसाद वैश्य , रमेश गुप्ता, दिलीप पाठक, स्वरूप नारायण द्विवेदी ,राज लाल पटेल, बीडी शर्मा , डा जयनारायण पटेल, भुवनेश्वर गुर्जर , अर्जुन गुर्जर,शारदा सिंह ,जुम्मन खान ,रामेश्वर गौतम, जनपद सदस्य बाबोल सिंह, शिवसागर विश्वकर्मा ,इस्लामुद्दीन, अनिल प्रजापति सहित अनेक पदाधिकारी एवं भारी संख्या में किसान मजदूर, युवा तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित रहे हैं।