सिंगरौली ~: एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना में गणेशोत्सव दिनांक 07 सितंबर 2024 से 16 सितंबर 2024 तक बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 09.09.2024 को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पुजा समिति द्वारा बाल वर्ग कक्षा 03 तक के बच्चों हेतु धार्मिक गीतों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न परिधानों में सज-संवरकर अपनी –अपनी कला को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को तालियाँ बजने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री समीर शर्मा, अन्य महाप्रबंधकगण, पुजा समिति के सभी सदस्य एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहें। सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में पुजा समिति द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
Posted inMadhya Pradesh