जन सुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रो का त्वारित निराकरण करे विभागीय अधिकारी:-श्री शुक्ला
सिंगरौली ~: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलो से आएं हुये 174 व्यक्तियों के द्वारा अपनी समस्याओं से कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला को अवगत कराते हुये अपना आवेदन पत्र दिया गया। जन सुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शुक्ला के द्वारा सभी आवेदन पत्रो पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुये कई आवेदनो का निराकरण जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारियो से कराया गया। वही जन सुनवाई के दौरान विद्युत प्रवाह के सम्पर्क में आने से ग्राम गड़ेरिया निवासी रामकेत बसोर पिता लालबहादुर बसोर के द्वारा अपने ईलाज हेतु निवेदन किया गया। एवं बताया गया कि मेरे द्वारा आयुष्मान कार्ड के आधार पर अपना ईलाज करा रहा है अभी उक्त प्रावधान के तहत शेष राशि बची हुई उसी राशि में आगे भी मेरा ईलाज कराया जाये। कलेक्टर ने जन सुनवाई में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि आवेदक के आवेदन का परीक्षण कर ईलाज की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही ऐसे आवेदन पत्र जिनका निराकरण जन सुनवाई के दौरान नही कराया जा सका संबंधित विभागीय अधिकारियो की ओर भेजते हुये निर्देश दिया गया कि समय सीमा में आवेदन पत्रो का निराकरण सुनिश्चित किया जाये।
कलेक्टर ने निर्देश देते हुये कहा कि विभागीय अधिकारी जन सुनवाई मे प्राप्त आवेदन पत्रो का तत्परता से निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे ताकि संबंधित आवेदनकर्ता के समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित हो सके। जन सुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद झा,संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन बर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh