कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

शांति एवं भाई चारे के साथ सौहार्द पूर्ण वतावरण में मनाये त्योहार:-कलेक्टर

सिंगरौली ~:   गत वर्षो के भाति इस वर्ष भी हम सभी आने वाले त्योहारो को शांति एवं भाई चारे के साथ सौहार्द पूर्ण वतावरण में मिलकर मनाये। उक्त आशय का वक्तव्य कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा दिया गया। विदित हो कि कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री शुक्ला के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के उपस्थिति में जिला स्तरीय शांति समित की बैठ आयोजित हुई।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर ने उपस्थित समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुये कहा कि आने वाले त्योहार मिलाद उन नबी एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन आदि त्योहारो के आयोजन को मद्देनजर रखते हुये एवं जिलें में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु हम सब को मिलकर त्योहारो को शांति एवं भाई चारे के साथ मनाना है। वही बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों के सुझाव उपरांत यह निर्णय लिया गया कि गणेश प्रतिमा का विसर्जन निर्धारित स्थल तेलगवा एवं हिर्रवाह में स्थित जलाशय में पूरी सुरंक्षा व्यवस्था के साथ निर्धारित समय पर किया जाये। तथा स्थलो की साफ सफाई विद्युत व्यवस्था सुरंक्षा व्यवस्था उपलंब्ध रहे। तथा छोटी गाड़ियो से ही प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाये। जिससे आवागमन बाधित न हो। इसी तरह से अन्य उपखण्डो में भी चयनित स्थलो पर ही गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाये।
वही मिलाद उन नबी के जूलूश आदि के कार्यक्रम को भी हम सबको मिलकर मनाना है। तथा निर्धारित किये गये रूट से ही जूलूश निकाले जायेगे। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को इस आशय के निर्देश दिये गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु नगरीय क्षेत्र में चयनित किये गये प्रतिमा विसर्जन स्थलो पर आवश्यक साफ सफाई, प्रकाश, बैरिकेटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने आयुक्त को मिलाद उन नबी त्योहार के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुये नगरीय क्षेत्र में सभी मस्जिद परिसरो मे आवश्यक साफ सफाई पेयजल आदि की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। वही कार्यपालन यंत्री विद्युत को निर्देश दिये कि विसर्जन स्थलो पर निरंतर विद्युत प्रवाह सुनिश्चित कराये। तथा समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने अपने उपखण्डो में गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु निर्धारित सभी स्थलो पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो की ड्यूटी लगाने के साथ साथ शांति एवं कानून व्यवस्था पर निगरानी रखने के निर्देश दिये। वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये कि सभी विकास खण्ड चिकित्सालय में चिकित्सको की उपस्थित एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराये।
वही पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिये गये कि फेसबुक, वाट्सअप पर विशेष निगरानी की जाये ताकि किसी भी प्रकार की अफवाहो को नियंत्रित किया जा सके। यदि किसी को किसी प्रकार की आपंत्ति जनक सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल संबंधित थाना प्रभारी अथवा सीधे मुझे अवगत कराये ताकि तत्काल कार्यवाही किया जा सके। उन्होने कहा कि मूर्ति विसर्जन हेतु जाने वाले जूलूश रैली के आयोजन के पूर्व सम्पूर्ण रूट चार्ट एवं विसर्जन के समय की जानकारी प्रस्तुत कर संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जाये। उन्होंने विसर्जन के समय यातायात पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार से मार्गो में आवागमन अवरूद्ध न हो इसकी सम्पर्ण व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के अंत में कलेक्टर द्वारा शांति समिति के सदस्यो को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई बैठक के दौरान एसडीएम सृजन बर्मा, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, एसडीओपी मोरवा के.के पाण्डेय, शांति समिति के सदस्य गण, थाना प्रभारी जिलाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *