सरई ~: सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन व एसडीओपी देवसर राहुल सैयाम के कुशल मार्गदर्शन पर थाना टू आई सी उप निरीक्षक सूर्यपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बलात्कार के आरोपी को सरई पुलिस ने अपराध कायम होने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करते हुए ऐ संदेश दिया है कि अभी कानून का राज कायम है। बता दें कि 9 सिंतबर को सरई थाना अंतर्गत कि एक 22 वर्यीय युवती ने थाना सरई आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 31अगस्त 2024 को रात करीबन 09.00 बजे घर पर मै और मेरी बूढी दादी थी मेरी दादी अपने कमरे मे सो रही थी मै अपने कमरे मे टी बी देख रही थी तभी मेरे कमरे मे अचानक मेरे गांव का 28 वर्यीय युवक मेरे कमरे मे आया और मेरा मुंह दबा लिया मै चिल्लाने की कोशिश की पर चिल्ला नही पाई उक्त युवक ने मुझे धमकी दिया की अगर चिल्लाओगी तो तुमको जान से मार दूंगा मुझे डरा कर मेरे साथ जबरजस्ती बलात्कार किया इसके बाद मै किसी तरह खुद को छुड़ाकर दरबाजा खोल कर बाहर आई तो इतने मे वहा से वह युवक वहां से भाग गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा-64,332(बी),351(3) बी एन एस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना मुखविर से सूचना मिली की आरोपी अपने गृह ग्राम मे घुमते हुए दिखाई दिया है जो पुलिस की टीम गठित कर तत्परता से जाकर घेराबन्दी कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे उपनिरीक्षक सूर्यपाल सिंह, सहायक उपनिरीक्षक, कमलेश प्रजापति ,प्रधान आरक्षक हरिभजन सिंह ,आरक्षक बबलू यादव, अशोक यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Posted inMadhya Pradesh