सिंगरौली ~: स्वच्छता ही सेवा अभियान 2.0 के तहत वार्ड क्रमांक 32 इंदिरा चौक नवजीवन विहार में सफाई अभियान चलाया गया एवं स्वच्छता शपथ दिलवाई गई। स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड 32 की पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्यामला देवी ,वार्ड 38 के पार्षद अनिल बैस, वार्ड 34 के पार्षद रंजना सिंह पटेल सहित वार्डवासियो में साफ सफाई कर अपने दिन की सुरूआत की। इस पर उपस्थित जन समूह के द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई।विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से लेकर गॉधी जयंती 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा पूरे प्रदेश के तहत जिले भर मे चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड पार्षदो एवं वार्डवासियो के द्वारा सुबह सुबह अपने वार्ड में साफ सफाई कर अभियान में अपनी सह भागीता सुनिश्चित किया गया।
Posted inMadhya Pradesh