अधेड़ की निर्मम हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी पत्नी गिरफ्तार

अधेड़ की निर्मम हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी पत्नी गिरफ्तार

सिंगरौली ~:   सरई थाना क्षेत्र के निवास चौकी अंतर्गत पापल गांव में 22 सितम्बर को अधेड़ की निर्मम हत्या हो गयी थी। मामले का पर्दाफाश आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा किया गया। अधेड़ की हत्या उसकी ही पत्नी ने किया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसकी विधवा बहू के साथ रहता था तथा उसके साथ शादी करने की योजना बना रहा था साथ ही अपनी नातिन के ऊपर भी गलत नीयत रखता था। आरोपी महिला ने बताया कि वह कई बार उसे मना करती थी तो उसके साथ वह मारपीट करता था जिस कारण महिला ने अपने ही पति की गर्दन पर टांगी मारकर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22-09-24 को फरियादिया सुमित्रा साहू चौकी निवास आकर अपने पति की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने की सूचना दिये जाने पर मर्ग क्रं. 180/24 धारा 194 बी.एन.एस.एस एवं अपराध क्रमांक 944/24 धारा 103(1) बी.एन.एस का कायम कर विवेचना में लिया।विवेचना के दौरान घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण,फोटोग्राफी, फिंगर प्रिंट व डाग स्काट द्वारा सर्चिग कराई गई एवं शव का पी.एम कराया गया। डॉक्टर की पी. एम रिपोर्ट में हार्ड एंड ब्लण्ट ऑबजेक्ट से मृतक के सिर में वार करने से अत्यधिक रक्त निकलने से मृतक की मृत्यु होना लेख किया गया। घटना स्थल का निरीक्षण करते समय डॉग स्क्वाड के डॉग के शव के पास से मृतक के घर के अंदर चुल्हे एवं कुंए के पास जाने एवं आसपास पड़ोस के लोगो से पूछताछ करने पर मृतक के द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर प्रताडित करना बताये, हत्या में किसी घर के व्यक्ति के शामिल होने के संदेह तथा घटना की रात्रि में मृतक की पत्नी व नातिन का घटना स्थल के पास ही सोए होने के कारण मृतक की पत्नी सुमित्रा साहू पति स्व. रामप्रसाद साहू 45 वर्ष सा. पापल चौकी निवास थाना सरई जिला सिंगरौली से घटना के संबंध में पूछताछ की गई जो बताई कि उसका पति रामप्रसाद साहू बेटे कि मृत्यु के बाद से उसकी बहू को साथ लेकर पाही वाले घर पर रहता था और बोलता था कि उसी के साथ शादी करना है। इस बात को मना करने पर उसका पति आये दिन उसके साथ मारपीट करता था। इसके साथ ही नातिन को स्कुल नही जाने देता था व गलत नियत रखता था व उसके साथ गलत संबंध बनाने को बोलता था। इन्ही सब बातो से परेशान होकर दिनांक 21-09-24 की रात जब उसका पति रामप्रसाद साहू गहरी नींद में सो गया तब करीबन 02 बजे रात उसने घर की टांगी उठाकर पति के गर्दन पर मारा जिससे उसका पति चारपाई से जमींन पर गिर गया तथा वहीं पास में पड़ा पत्थर उठाकर पति के सिर में 8-10 बार मारा व उसके बाद पास पड़ी लाठी से 5-6 बार मारा,जिससे उसका पति मर गया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, जिला सिंगरौली के निर्देशन, राहुल कुमार सैयाम एस.डी.ओ.पी. देवसर के मार्गदर्शन में संपन्न हुयी।
कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. देवसर राहुल सैयाम, उप. निरी. प्रियंका सिंह बघले, उप. निरी. मनोज सिंह, उप. निरी. विनय शुक्ला, उप. निरी. सुरज सिंह, सउनि. त्रिवेणी पाल, दीपनाराय, उपेन्द्र भदौरिया, प्र. आर. सचिन तिवारी, ज्ञानेन्द्र सिंह, आर. प्रभात दुबे, आर. रविराज सिंह, आर. प्रवीण पाण्डेय, मोहित सिंह, अमित सिंह, बिट्टू सिंह,म.आर. विमला सिंह, किरन मवासे, आर. अमरदीप सिंह, नीरज सिंह, बबलू यादव, आर. 162 सदन कुमार, ओम प्रकाश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *