सिंगरौली ~: विगत कुछ दिनो से भैसों के परिवहन करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक की ओर प्राप्त हो रही थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम चौकी प्रभारी बरका सूरज सिंह के नेतृत्त्व में गठित की जाकर भैसों का क्रूरता पूर्वक परिवहन करने वाले आरोपीगण और पिकअप वाहन पर कार्यवाही की गयी।
दिनांक 23-09-2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन एमपी 66 जेड डी3129 में भैसों को क्रूरता पूर्वक लादकर काटने के लिए देवसर तरफ ले जाने वाले हैं। सूचना पर तुरंत टीम गठित कर ग्राम बरका में घेराबंदी किया गया जो पिपरी तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप आते दिखी जिसे रोककर पिकअप वाहन को चैक किया गया तो पिक अप में दो व्यक्ति बैठे पाए गए चालक का नाम पूछा गया जो अपना नाम मोहम्मददीन पिता अब्दुल कलाम उम्र 28 वर्ष तथा बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम मोहम्मद समीम पिता मोहम्मद सलीम उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी ग्राम जियावन थाना जियावान जिला सिंगरौली का होना बताए। पिकअप वाहन को चैक किया गया तो उसमें 04 नग पड़ा व 03 नग भैंस कुल 07 नग भैंस ठूस ठुसकर क्रूरता पूर्वक लोड किए पाए गए। जिस पर उक्त पिकअप वाहन मय 07 नग भैसों कीमती करीबन दस लाख रुपए के जप्त किया गया। अपराध क्र. 0105/24, धारा – 11 पशु के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम एवम 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में उनि सूरज सिंह, उप निरी. एस. के. सोनवानी, प्र आरक्षक तरुण साकेत, आरक्षक मनीष ठाकुर, अभिषेक पांडे की सराहनीय भूमिका रही है।
Posted inMadhya Pradesh