सिंगरौली ~: एनटीपीसी-विंध्याचल में दिनांक 24.09.2024 को माइक्रोसॉफ्ट टीम के माध्यम से कोर वैल्यू के अंतर्गत संगठनात्मक गौरव पर एक महत्वपूर्ण वेबिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस वेबिनर में एनटीपीसी लिमिटेड के पूर्व क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक(डब्लू आर-1) श्री मुनीश जौहरी शामिल हुये। जिन्होंने संगठनात्मक गौरव के इस महत्वपूर्ण विषय और एनटीपीसी की स्थायी सफलता में इसके महत्व पर विस्तार से चर्चा की। इस वेबिनार में कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, परियोजना प्रमुख(बोंगईगाँव) अखिलेश कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) डॉ. बी.सी. चतुवेर्दी के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी जुड़े रहे।वेबिनार की शुरुआत कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार के उद्बोधन से हुई, जिसमें उन्होनें एनटीपीसी के विकास में संगठनात्मक गौरव पर जोर दिया। सत्र को जारी रखते हुए एनटीपीसी लिमिटेड के पूर्व क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक(डब्लू आर-1) श्री मुनीश जौहरी ने एक मजबूत संगठनात्मक संस्कृति को आकार देने में मुख्य मूल्यों के सार को विस्तार से बताया। उन्होंने चर्चा की कि ये मूल्य एनटीपीसी की पहचान के लिए क्यों जरूरी हैं । उन्होनें बिजली उत्पादन उद्योग में कंपनी के नेतृत्व को बनाए रखने में गर्व की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। साथ ही एनटीपीसी के विजन और मिशन के साथ गर्व के अंतर्संबंध को अच्छी तरह से बताया गया, जो यह दर्शाता है कि अपनेपन की यह भावना कंपनी की सफलता को कैसे आगे बढ़ाती है।वेबिनर का समापन परियोजना प्रमुख(बोंगईगाँव) अखिलेश कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री समीर शर्मा द्वारा कार्यस्थल पर गर्व की संस्कृति को बढ़ावा देने और बनाए रखने के तरीके पर व्यावहारिक अंतर्दृष्टि के साथ हुआ। इस वेबिनार ने न केवल व्यक्तिगत प्रदर्शन को बढ़ाने में बल्कि एनटीपीसी के भविष्य के विकास और स्थिरता को सुरक्षित करने में संगठनात्मक गौरव की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।इस वेबिनार का संचालन सितंबर महीने के कोर वैल्यू चैंपियन श्री संदीप कोहली, अपर महाप्रबंधक (ईएमडी) ने सफलतापूर्वक किया।
Posted inMadhya Pradesh
एनटीपीसी-विंध्याचल में कोर वैल्यू संगठनात्मक गौरव के अंतर्गत वेबिनार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
