1250000 का मशरूका हुआ जप्त, स्पंज आयरन लोड एक अन्य ट्रक की तलाश जारी
सिंगरौली ~: त्रिमूला फैक्ट्री गोंदवाली से दो ट्रक 25 लाख का लोहे का कच्चा माल लोड कर 20 अगस्त को निकले थे दोनों ट्रको को विजयश्री स्टील प्राईवेट लिमिटेड नेपाल तथा कानकास्ट लिमिटेड उधमसिंह नगर उत्तरांचल पहुंचना था परन्तु वह गंन्तव्य स्थल न पहुंचकर गायब हो गये। 18/09/2024 को बरगवां थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी जिसके बाद बरगवां पुलिस ने कार्यवाही करते हुये एक ट्रक को जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक में लोड 12 लाख पचास हजार का मसरूका भी जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20.08.2024 को ट्रक कमांक एन.एल. 01 एए 6321 के चालक विनोद कुमार यादव निवासी हमजापुर सराय खाजा जिला जैनपुर उ0प्र0 तथा ट्रक क. यू.पी 70 जी.टी. 1826 का चालक राजेश कुमार निवासी ग्राम हाजीगंज प्रयागराज उ0प्र0 को चण्डीगढ अम्बाला ट्रांसपोर्ट का मालिक सज्जन सिद्दीकी निवासी चन्दासी पोस्ट महावल जिला चन्दौली उ0प्र0 तथा उसका पिता जुनैद सिद्दीकी निवासी निवासी चन्दासी पोस्ट महावल जिला चन्दौली उ0प्र0 हाल त्रिमूला फैक्ट्री गोदवाली के द्वारा फैक्ट्री प्रबंधन से सम्पर्क कर विजयश्री स्टील प्राईवेट लिमिटेड नेपाल तथा वृजबिहारी कानकास्ट लिमिटेड उधम सिंह नगर उत्तरांचल का लोहे का कच्चा माल स्पंज कीमती 25 लाख रूपये का उपरोक्त दोनो गाडियो मे लोड कर गन्तव्य के लिए फैक्ट्री से दिनांक 20.08.2024 को रवाना हुए। जो समय पर गन्तव्य स्थल पर न पहुचने के उपरान्त काफी पता तलास के बाद कोई पता न चलने पर थाना मे दिनांक 18.09.2024 को थाना बरगवॉ मे फरियादी शैलेन्द्र बहादुर सिंह मैनेजर त्रिमूला फैक्ट्री की रिपोर्ट पर अपराध धारा 316 (3), 3 (5) बीएनएस का कायम किया जाकर घटना कम से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।
मामले का मशरूका एवं आरोपियो की तलास के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम गठित की जाकर आरोपियो की पता तलास के लिए अविलम्ब टीम बनारस, बन्दौली, जौनपुर, उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई, पुलिस की सक्रियता के कारण ट्रक क्र. एन.एल. 01 ए ए 6321 सम्पूर्ण मशरूका के साथ पुलिस द्वारा बरामद कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी चालक को न्यायिक अभिरक्षा मे न्यायालय भेजा गया। प्रकरण मे एक ट्रक जिसका नम्बर यू.पी. 70 जी टी. 1826 तथा आरोपी चालक एवं अन्य आरोपीगण फरार है, जिनकी पता तलास हेतु पुलिस प्रयासरत है। उक्त कार्यवाही श्रीमती निवेदिता गुप्ता (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के मार्ग दर्शन मे शिवकुमार वर्मा अति. पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, के.के. पाण्डेय एस.डी.ओ.पी. मोरवा के कुशल निर्देशन मे थाना प्रभारी बरगवॉ निरी. शिवपूजन मिश्रा के नेतृत्व की गई।
कार्यवाही में उप निरी. रामजी त्रिपाठी, सउनि पंकज सिंह, प्र.आर. 53 अनूप मिश्रा, आर. 636 अरविन्द यादव की सराहनीय भूमिका रही है।