पटाखा दुकानो का संचालन निर्धारित गाईड लाईन के अनुसार ही किया जायेंः-कलेक्टर
सिंगरौली ~: कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से सासन गेट नम्बर तीन के पास पटाखा दुकानो के लिए आवंटित स्थल का निरीक्षण कर आवश्य दिशा निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि पटाखा दुकानो का संचालन तय मानक के अनुसार ही किया जाये। पटाखा दुकाने जहा संचालित किया जा रहा है वहा पर पानी, बालू, रेत का पर्याप्त भण्डार भी सुनिश्चित किया जाये।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि पटाखा विक्रय स्थल पर उचित सख्या में फायर ब्रिगेड भी खड़ी रही साथ ही पटाखा दुकानो के बीच कम से कम तीन मीटर की दूरी सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि पटखा दुकाने अज्वलनशील शेड मे ही लगाई जाये साथ दुकानो में अग्निसमक यंत्र चालू हालत में रहे। इसके अलावा भी कलेक्टर के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम सिंगरौली सृजन बर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा सहित तहसीलदार उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh