सिंगरौली ~: अमझर मोड़ स्थित लोटस वैली पब्लिक स्कूल नंदगांव में ” दिवाली सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में टीचर द्वारा बच्चों को ग्रीन दिवाली तथा इस त्यौहार के बारे में बताया। बच्चों द्वारा डांस, रंगोली एवं गीत का गायन किया गया।
इस दौरान सभी टीचर्स उपस्थित रहे प्रतिभा साहू (प्राचार्या), नाजिया हसन, प्रियंका दुबे,राहुल सर,शमीरा कुरेशी, अजय सर, मालती सेन, एमुन निशा, सोनम करोसिया, काजल वर्मा, कोमल सिंह, समीक्षा पांडेय, आँचल सोनी, उर्मिला मैम, दीपशिखा मैम, बबीता राय एवं गीता वर्मा।