बरगवां थाना क्षेत्र के तेलदह में हुआ हादसा, सड़क पर शव रख ग्रामीणों ने लगाया जाम, बस चालक गिरफ्तार
SINGRAULI NEWS : सिंगरौली जिले में आये दिन हो रहे सड़क हादसों पर विराम लगता दिखायी नहीं दे रहा है। रफ्तार के कहर से जिले में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज-रोज सड़क हादसे हो रहे है। जिसमें कई घरों के चिराग बुझ जा रहे हैं। ताजा मामला सिगंरौली जिले के बरगवां थाना अंतर्गत तेलदह का है जहां अम्बे ट्रेवल्स नामक बस क्रमांक एमपी19 सी 1972 सिंगरौली से इंदौर जा रही थी। तेज रफ्तार बस जैसे ही तेलदह के पास पहुंची एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी।
मृतक रिश्ते में जीजा साले थे। घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर शव रखकर विरोध जताया। मामले में पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
मौके पर बरगवां पुलिस एवं तहसीलदार बरगवां सहित भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गये। मृतकों की पहचान शिवरतन सिंह पिता लल्लू सिंह ग्राम फुलवारी थाना बरगवां उम्र लगभग 35 वर्ष,एवं कुँवर सिंह पिता लाल शाह सिंह ग्राम फुलवारी,थाना चितरंगी के रूप में हुयी है। हादसे के बाद बस चालक घटनास्थल से भागने के फिराक में था परन्तु बरगवां पुलिस ने बस सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
नाराज ग्रामीणों सड़क पर शव को रख कर चक्का जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस तथा प्रशासनिक अमले द्वारा परिजनों को समझाईस दी गयी तथा संबल कार्ड के तहत सहायता राशि दिलाये जाने का भरोसा दिया गया जिसके बाद जाम समाप्त हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भिजवा दिया है तथा मामले की जांच में जुट गयी है।