Close

SBI के ग्राहक है तो अब Whatsapp से चेक कर सकते है अकाउंट के पैसे

SBI Whatsapp Banking Registration

SBI Whatsapp Banking Registration : क्या आपका भी खाता SBI बैंक में है ? अगर ऐसा है तो अब आपको मिनी स्टेटमेंट के लिए या फिर बैलेंस को चेक करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है । जी हाँ अब आप घर बैठे बैठे व्हाट्सप्प के जरिये इस का पता कर सकते है । आप अब अपने व्हाट्सअप पर ही अपने बैंक का बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट व अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है । इसके लिए आपको बस SBI Whatsapp Banking Registration करना होगा और अपना नंबर रजिस्टर कराना होगा । चलिए आपको इस सुविधा के बारे में थोड़ा डिटेल में बताते है ।

Cash Transaction New Rule: कैश लेनदेन के नियमों में किए गए बदलाव, जान लीजिये वरना होगा नुकसान

रजिस्ट्रेशन कैसे करें

अपने नंबर को रजिस्टर कराने के लिए आपको इस नंबर 0720893314 पर मैसेज भेजना होगा । मैसेज में आपको WAREG > Bank Account No टाइप कर के सेंड करना है । जैसे ही आप मैसेज सेंड करेंगे वैसे ही आपको मैसेज आएगा । इसके बाद आपको अपना Whatsapp ऑन करना है । आपको वहां पहले से ही बैंक के तरफ से मैसेज आया हुआ मिलेगा । अब आपको उसे खोल कर बस hii मैसेज करना होगा । और लीजिये हो गया आपका काम । है न बहुत आसान दोस्तों अब आप घर बैठे बैठे ये काम बहुत ही आसानी के साथ कर सकते ।

Gold Rate : सोने के भाव मे आई भारी गिरावट, धड़ल्ले से बिक रहा Gold

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top