खनिज विभाग ने जगह-जगह दबिश देकर चार वाहनों पर की कार्यवाही

खनिज विभाग ने जगह-जगह दबिश देकर चार वाहनों पर की कार्यवाही

सिंगरौली~:  खनिज विभाग की टीम ने बैढऩ, नवानगर, जयंत, मोरवा, पिपरखड़, गढ़वा, चितरंगी क्षेत्र में अचानक दबिश देते हुये गौण खनिज गिट्टी रेता का अवैध परिवहन कर रहे चार वाहनों को जप्त कर संबंधित थाना परिसर में जप्त वाहनों को सुरक्षार्थ थाने में खड़ा कराया गया है। वही जप्त वाहन चालकों एवं मालिकों के विरूद्ध खनिज नियमों के तहत प्रकरण भी तैयार किया गया।

जानकारी के अनुसार कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला एवं एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं जिला खनि अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में आज दिन बुधवार को खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनि अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला एवं डॉक्टर विद्याकान्त तिवारी द्वारा अपने विभागीय अमले को लेकर बैढऩ, नवानगर, जयंत, मोरवा, पिपरखड़, चितरंगी, गढ़वा, देवरा एवं ठाटरा क्षेत्र अंतर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन-परिवहन एवं भंडारण की संघन जांच की गई ।जिसमें नवानगर मार्केट मेन रोड में एक बिना नम्बर सोनालिका ट्रैक्टर को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर जप्ती कर सुरक्षार्थ थाना नवानगर एवं पिपरखड़ में एक बिना नंबर स्वराज ट्रैक्टर को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने जप्त कर सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया ।
इसी के साथ देवरा तिराहा में ट्रैक्टर क्रमांक यूपी 64 बी 8442 एवं बिना नम्बर आयशर ट्रैक्टर ट्राली को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर जप्ती कर दोनों ट्रैकरों को थाना गढ़वा में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया । खनिज विभाग टीम के अनुसार कार्रवाई में कुल चारो वाहन मालिक एवं चालको के विरुद्ध खनिज नियमो के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर दंडात्मक कार्यवाही के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।इधर खनिज विभाग टीम की छापामार कार्रवाई से गौण खनिज रेता, गिट्टी के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा है। उक्त कार्यवाही में सैनिक गजानंद कुमार एवं दीनबंधु की भूमिका सराहनीय रही ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *