Crime : पंजाब (Punjab) के अमृतसर में एक ऐसा मामला सामने आया जहां पर बुआ ने खुद ही अपनी नाबालिग भतीजी का रेप करवाया.
पुलिस ने आरोपी बुआ समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले में सामने आया कि एक बेड पर बुआ खुद अपने प्रेमी के साथ मस्त थी वहीं दूसरे बेड पर ब्वॉयफ्रेंड का दोस्त भतीजी का रेप कर रहा था.
शिकायत के मुताबिक, पीड़िता 3 अक्टूबर को बुआ राज कौर से मिलने के लिए अपने भाइयों के साथ अमृतसर गई थी.
4 अक्टूबर की सुबह उसके भाई शादी के एक फंक्शन में चले गए. इसके बाद बुआ ने पीड़िता को गुरुद्वारा चलने के लिए बुलाया. नाबालिग ने भी गुरुद्वारा चलने के लिए हामी भर दी. हालांकि गुरुद्वारा की जगह उसकी बुआ उसे एक होटल में ले गई. जहां पर बुआ का प्रेमी अर्शदीप सिंह और उसका दोस्त अकाशदीप पहले से ही मौजूद थे.
वहीं पर बुआ के दोस्त ने नाबालिग पीड़िता का रेप किया. एक बेड पर बुआ अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मस्त थी. वहीं दूसरे बेड पर बुआ के ब्वॉयफ्रेंड का दोस्त नाबालिग का रेप कर रहा था. उसकी बुआ दुष्कर्म को देख रही थी. साथ ही नाबालिग को इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताने के लिए कहा.
हालांकि नाबालिग ने घर जाकर घटना के बारे में अपनी मां को बताया. इसके बाद बुआ समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया और मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.