बलिया से (अनिल सिंह ) – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरिय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया के प्रभु दर्शन भवन पर ब्रह्मा बाबा के स्मृति दिवस की पूर्व संध्या पर बलिया के सांसद सनातन पांडे व बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल दर्जनों भाई बहनों के साथ पहुंचकर परमपिता परमात्मा शिव और ब्रह्मा बाबा के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया, संस्था के प्रमुख संचालिका राज योगिनी बीके पुष्पा दीदी ने दोनों अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें ईश्वरी सौगात देकर सम्मानित किया,और माउंट आबू राजस्थान चलने का निमंत्रण भी दिया,
वही राज योगिनी बीके समता दीदी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय व ब्रह्मा बाबा का विस्तार से परिचय बताते हुए कहा की ब्रह्मा बाबा की स्मृति में पूरे जनवरी माह तक योग चलाया जा रहा है, और हर रोज नि:शुल्क सभी वर्ग के लोगों को राजयोग के माध्यम से तनाव और डिप्रेशन दूर करने के लिए योग सिखाया जाता है,
बलिया के सांसद सनातन पांडे ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में, भाग दौड़ की जिंदगी में ब्रह्माकुमारी सेवा संस्थान शाखा बैरिया के तरफ से क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों को फ्री में राजयोग के द्वारा मानसिक तनाव,अशांति को दूर करने के लिए निःशुल्क योग के माध्यम से दूर करके हर घरों में सुख शांति समृद्धि प्राप्त करने का प्रयास करना समाज और देश को एक नई दिशा देने का कार्य हो रहा है,
सांसद ने कहा कि हमें तो प्रभु दर्शन भवन में प्रवेश करते ही अपार शांति की अनुभूति हुई, जैसे साक्षात परमपिता परमात्मा का दर्शन हो रहा है, पहली बार बैरिया के प्रभु दर्शन भवन में पहुंचे बलिया के सांसद सनातन पांडे ने ब्रह्माकुमारी शाखा बैरिया की प्रमुख संचालिका बीके पुष्पा दीदी व बीके समता दीदी और उपस्थित सभी बीके भाई बहनों सहित ब्रह्माकुमारी संस्था का आभार प्रकट किया,और कहा कि आज के बदलते परिवेश में समाज और देश के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था की बहनों का प्रयास समाज में एक मील का पत्थर साबित हो रहा है, क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश अंचल ने अपने संबोधन में कहा की बैरिया के इस प्रभु दर्शन भवन में आते ही अपार शांति की अनुभूति मिलती है और और मन में अपार खुशी होती है, पल भर के लिए तनाव और डिप्रेशन पूरी तरह से समाप्त हो जाता है, और दोनों दीदियों द्वारा समाज के हर वर्ग के लिए तनाव मुक्ति, नशा मुक्ति जैसे अनेकों कार्यक्रम पुरे साल चलाकर क्षेत्रीय सभी लोगों को आध्यात्मिक रूप से जागृत करने का कार्य किया जाता है,
उसके लिए हम दोनों दीदियों का आभार पर करते हैं और प्रणाम करते हैं, राज योगी बीके अजय भाई ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया,
इस दौरान बीके प्रेमनाथ मौर्या, श्रीराम भाई, बिपिन भाई, बिनायक मौर्या, परमेश्वर गिरी, जितेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे