बलिया – ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बैरिया की एक आवश्यक बैठक रविवार को बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक के ऊपरी तल पर स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें संगठन की मजबूती,सदस्यता अभियान व परिचय पत्र बनाने पर विचार विमर्श किया गया। वहीं सदस्यता अभियान के तहत बैरिया तहसील के वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ तिवारी व वीरेंद्र नाथ मिश्र को पुनः ग्रापए की सदस्यता दिलाई गयी।

इस मौके पर पत्रकार शशि सिंह के बिहार संघ लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) में इंटर कालेज में प्रवक्ता पद पर चयन होने पर बाद जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह, तहसील अध्यक्ष गुप्तेश्वर पाठक सहित मौजूद पत्रकार साथियों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत तथा उन्हें मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर अयोध्या प्रसाद हिन्द, आनंद मोहन मिश्र, अनिल सिंह, वीरेंद्र नाथ मिश्र, विश्वनाथ तिवारी, कन्हैया तिवारी, प्रभुनाथ सिंह, सुरेश मिश्र, देवेंद्र तिवारी,सुनील मिश्र,सुनील यादव, शकील खान, सुमित सिंह धोनी,सतीश पांडेय,संजय पांडे आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह व संचालन तहसील अध्यक्ष गुप्तेश्वर पाठक ने किया।