देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में इस वक्त विधानसभा चुनाव का माहौल है। वहीं, दक्कन का दरवाजा कहे जाने वाले बुरहानपुर में इस बार लड़ाई सबसे दिलचस्प मानी जा रही है. यहां चतुष्कोणीय मुकाबले में नेताओं के एक समूह ने कांग्रेस से अल्पसंख्यक टिकट की मांग को लेकर बगावत कर दी और एआईएमआईएम पार्टी से अल्पसंख्यक उम्मीदवार खड़ा कर दिया.
वहीं, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्द्धन चौहान ने भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतर गए हैं. इस बीच शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के करीब दो सौ कार्यकर्ताओं ने हर्षवर्द्धन चौहान के समर्थन में बुरहानपुर जिला अध्यक्ष को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंप दिया.
इस दौरान हर्षवर्द्धन चौहान ने अपने चुनाव चिन्ह ट्रक का प्रतीकात्मक संस्करण भी जिला अध्यक्ष को सौंपा. हर्ष वर्धन का कहना है कि उनके समर्थन में अभी और भी कार्यकर्ताओं के इस्तीफों की झड़ी लगने वाली है. बुरहानपुर जिले की चारों विधानसभाओं में से इस बार सबसे दिलचस्प मुकाबला बुरहानपुर के शहरी विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. यहां से कांग्रेस और बीजेपी दोनों के बागी मैदान में हैं. इससे दोनों पार्टियों को काफी नुकसान होने की आशंका है.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्द्धन चौहान के समर्थन में शुक्रवार को करीब 200 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुरहानपुर जिला अध्यक्ष को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंप दिया. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जिला अध्यक्ष से मिलने पहुंचे हर्षवर्द्धन चौहान ने उन्हें मिले चुनाव चिन्ह ट्रक का प्रतीकात्मक स्वरूप भी जिला अध्यक्ष को सौंपा.
हर्ष वर्धन ने जिला अध्यक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है और वे पार्टी में 1980 जैसी स्थिति पैदा कर देंगे. इसी तरह कार्यकर्ताओं के इस्तीफे आते रहेंगे. हालांकि बुरहानपुर जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को प्रदेश कार्यालय तक पहुंचाने की बात भी कही.
पार्टी का काम करने का तरीका अपना है.
यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे ने कहा कि आप सभी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और आजीवन रहेंगे. मैंने त्यागपत्र में लिखी आपकी भावनाएँ पढ़ ली हैं। आपकी भावनाओं से प्रदेश नेतृत्व को अवगत करा दिया गया है।
आज जो इस्तीफे आये हैं हम उन्हें प्रदेश कार्यालय भेजेंगे. इस पर निर्णय राज्य कार्यालय द्वारा किया जाता है. आपकी पार्टी के प्रति निष्ठा है, लेकिन पार्टी का अपना तरीका और काम करने का तरीका है। कई बार पार्टी का फैसला आप लोगों को पसंद नहीं आता. ऐसे में आपकी भावनाओं को प्रदेश के नेताओं तक पहुंचाया जाएगा।
पार्टी में धोखेबाज नेताओं की घुसपैठ हो गई है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा दिए जा रहे इस्तीफों को लेकर हर्षवर्द्धन सिंह चौहान ने कहा कि अब इस्तीफों की झड़ी लग जाएगी. भविष्य में हम जो स्थिति बनाएंगे वह 1980 के दशक जैसी होगी।’ जब भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ। बुरहानपुर का ये धोखेबाज नेता जो हमारी पार्टी में घुसपैठ कर चुका है.
उन्हें हटाकर हम फिर से पार्टी की स्वच्छ छवि बनाएंगे।’ आज बहुत सारे लोगों ने इस्तीफा दिया है और बहुत सारे लोग इस्तीफा देने वाले हैं. अभी पदाधिकारियों के इस्तीफे आए हैं और अगर प्राथमिक सदस्यता से लेकर कार्यकर्ताओं के इस्तीफे आने शुरू हो जाएंगे तो ये काफी बड़ी संख्या में होंगे.
अब जिला अध्यक्ष ने भी हमसे कहा है कि वह हमारा पत्र पढ़कर हमारी भावनाओं को समझ सकते हैं. मैं जिला अध्यक्ष और जिले के सभी पदाधिकारियों से कहना चाहता हूं कि वे दिल पर हाथ रखकर कहें कि जो टिकट दिया है वह सही है और मैं इसे स्वीकार करूंगा.