Close

MP विधानसभा चुनाव: 15 दिन में दूसरी बार MP आएंगे अमित शाह, अहम बैठक में तय होगी रणनीति

amit shah mp visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एमपी दौरे पर रहेंगे. वह देर शाम भोपाल आएंगे और भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी मुद्दे और रणनीति तय करेंगे।

जानिए शाह का प्लान

अमित शाह शाम 7.45 बजे भोपाल पहुंचेंगे. यहां से निकलेंगे और रात 8 बजे वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद रात 11.35 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय से होटल ताज पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे. अगली सुबह यानी गुरुवार को सुबह 10.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

 

समिति की बैठक में कार्ययोजना बनेगी

बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए गठित समितियों में इंटरनेट मीडिया, विज्ञापन, सृजन, कॉल सेंटर, चुनाव आयोग प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन, यात्रा व्यवस्था समिति शामिल हैं. उनके पास 4 से 13 सदस्य हैं। अमित शाह भी उनसे मुलाकात करेंगे. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की दिशा क्या होगी, मुद्दे क्या होंगे और नारे क्या होंगे, इस पर भी कार्ययोजना बनाई जा सकती है.

15 दिन में दूसरी बार शाह एमपी में

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. यही वजह है कि शाह 15 दिन में दूसरी बार एमपी आ रहे हैं. इससे पहले 11 जुलाई को शाह भोपाल आए थे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top