Raksha Bandhan : रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) की सरकारी छुट्टी अब 31 अगस्त गुरुवार को होगी. एनआइए एक्ट के तहत कार्मिक विभाग ने सार्वजनिक अवकाश देने का आदेश जारी सोमवार को किया है.
पहले या छुट्टी 30 अगस्त को दी गई थी लेकिन विभिन्न माध्यमों से जानकारी मिलने के बाद रक्षाबंधन की छुट्टी 31 अगस्त को घोषित की गयी है, यानी इस दिन अब झारखंड राज्य सचिवालय सहित संलग्न कार्यालय व सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. बैंकों में भी छुट्टी रहेगी.