Close

चाचा भतीजा लगवा रहे ताश के 52 पत्तों पर दाव

चाचा भतीजा लगवा रहे ताश के 52 पत्तों पर दाव

चाचा भतीजा लगवा रहे ताश के 52 पत्तों पर दाव

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र के बलंगी चौकी में इन दिनों ताश के 52 पत्तों पर जमकर दाव लगाऐ जा रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बलंगी चौकी क्षेत्र के रसगंडा के बगल शंकर मंदिर के पीछे लगभग 12 दिनों से ताश के 52 पत्तों पर जमकर दावा खेले जा रहे हैं। वही जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि लगभग 12 दिनों से चल रहे। इस ताश के 52 पत्तों के खेल की जानकारी रघुनाथ नगर थाना समेत बलंगी चौकी को भी बखूबी मालूम है। फिर भी अनजान बन मुख्य दर्शक बने हुए हैं।

बताया जा रहा है कि बलंगी चौकी क्षेत्र में हो रहे ताश के इस खेल में दूर-दराज से आए खिलाड़ी मोटी रकम फेंक कर दाव लगा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चल रहे इस तास के खेल का मास्टरमाइंड सिंगरौली निवासी तथाकथित जायसवाल जी की मुख्य भूमिका बताई जा रहे हैं।

बताया जा रहा की सिंगरौली जिले की पुलिस के शक्ति के कारण ताश के खिलाड़ी सिंगरौली जिले को छोड़ दूसरे राज्य में पनाह लेकर अपना गोरखधंधा चल रहे हैं।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top