Close

MP Assembly Election : नरेंद्र सिंह तोमर ने सिंधिया को लेकर दिया बड़ा बयान

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां भाजपा ने तेज कर दी है। पार्टी पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा  (Aashirwad Yatra) निकालने जा रही है।

जिसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री शिवराज के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के कंधों पर भी है। क्योंकि तोमर को पार्टी ने चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया है। वहीं आज यात्रा की जानकारी देते समय नरेंद्र सिंह तोमर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, भोपाल में जन आशीर्वाद यात्रा (Aashirwad Yatra) की जानकारी देते समय जब नरेंद्र सिंह तोमर से ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर पूछा गया कि विधानसभा चुनाव में उनकी क्या किरदार होगी। इस पर नरेंद्र सिंह तोमर ने बोला ‘सिंधिया जी हमारी पार्टी में आए हैं और जब से वह आए हैं हमारी पार्टी की ताकत बढ़ी है, क्योंकि सिंधिया जी हमारे नेता हैं। विधानसभा चुनाव (assembly elections) में सिंधिया का वही सहयोग रहेगा जो नरेंद्र सिंह तोमर का है। दोनों का सहयोग एक ही रहेगा।’

आशीर्वाद यात्रा (Aashirwad Yatra) में भी दोनों प्रमुख चेहरे

नरेंद्र सिंह तोमर का यह बयान अहम बताया जा रहा है, क्योंकि दोनों नेता एक ही अंचल से आते हैं, जिनके कंधों पर पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। खास बात यह है कि तीन सितंबर से प्रारम्भ होने वाली भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में भी दोनों नेता यात्रा के प्रमुख चेहरे बनाए गए हैं।

बता दें कि अब तक मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया की किरदार क्या होगी। क्योंकि नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। लेकिन सिंधिया को अब तक कोई जिम्मेदारी नहीं मिली है। लेकिन बताया जा रहा है कि सिंधिया चुनाव में प्रमुख किरदार में होंगे।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top