Close

Madhya Pradesh Assembly Election : गुजरात का फार्मूला अपनाएगी बीजेपी युवा और नए चेहरों को भाजपा उतरेगी चुनावी मैदान  

  Madhya Pradesh Assembly Election   : इस साल के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हैं जिसमें से एक मध्य प्रदेश भी हैं जहाँ कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. इसी क्रम में भाजपा ने पहले ही अपनी कमर कस ली है.

जहां बीजेपी राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले कई बड़े बदलाव करने की तैयारी में है. एक ओर भाजपा राज्य में पांच जन आशीर्वाद यात्राओं के जरिए मतदाताओं के बीच पहुंचने का प्रयास कर रही है तो दूसरी ओर चुनाव जीतने के लिए रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Madhya Pradesh Assembly Election  बड़े बदलाव करेगी भाजपा

मध्य प्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चुनावी रणनीति को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जहां बताया जा रहा है कि इस बार कई सांसदों को भी बीजेपी विधानसभा चुनाव में उतारने की तैयारी में है. बीजेपी के चुनावी सर्वेक्षण का काम मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर लगभग पूरा हो चुका है. जानकारी के अनुसार बीजेपी उन सीटों पर विशेष ध्यान दे रही है जिसपर पार्टी का कब्ज़ा है. प्रदेश में इस तरह की 127 सीटें हैं जिनपर पार्टी ख़ास सर्वे करवा रही है.

Madhya Pradesh Assembly Election : गुजरात का फार्मूला अपनाएगी बीजेपी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा मध्य प्रदेश में भी गुजरात का फार्मूला अपना सकती है. जहां भाजपा . मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले करीब 60 विधायकों का टिकट काटने का प्लान कर रही है. बताया जा रहा है कि ये संख्या 50 फीसदी तक जा सकती है यानी 60 से अधिक विधायकों का टिकट काटा जा सकता है.

यदि ऐसा सच में होता है तो ये पहली बार होगा जब किसी पार्टी ने चुनावों से ठीक पहले इतनी बड़ी संख्या में अपने विधायकों का टिकट काटा हो.

मध्य प्रदेश के चुनावी इतिहास में किसी भी पार्टी ने इतनी बड़ी संख्या में बदलाव नहीं किया है. जानकारी के अनुसार 40 फीसदी से अधिक अपेक्षाकृत युवा और नए चेहरों को भाजपा मैदान में उतारने की तैयारी में है.

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top