Close

मिडिल स्कूल के मध्याह्न भोजन में मिलीं बग, जनपद सीईओ की जांच में भी पुष्टि

मिडिल स्कूल के मध्याह्न भोजन में मिलीं बग, जनपद सीईओ की जांच में भी पुष्टि

मिडिल स्कूल के मध्याह्न भोजन में मिलीं बग, जनपद सीईओ की जांच में भी पुष्टि

सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा प्रायोजित मध्याह्न भोजन में कीड़े निकल आये हैं. दमोह जिले के तेंदूखेड़ा के ग्राम धनगौर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को दिए गए मध्याह्न भोजन में कीड़े निकले।बच्चों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो वे भी मौके पर पहुंच गए। अभिभावकों ने जब शिक्षकों से शिकायत की तो उन्होंने चुप्पी साध ली। जब तेंदूखेड़ा जनपद सीईओ को सूचना मिली तो उन्होंने बीआरसी और जनपद कर्मचारियों को मौके पर भेजा। इसकी जांच की गई तो सूचना सच निकली। ग्रुप डायरेक्टर को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। यह मामला ग्राम पंचायत धनगौर मिडिल स्कूल का है। इसी परिसर में मध्य व प्राथमिक विद्यालय चल रहे हैं. दोनों स्कूलों में अलग-अलग समूहों द्वारा मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाता है. लगातार शिकायतें आ रही थीं. यहां तैनात शिक्षकों ने मामले को हमेशा शांत कराया. बुधवार को बच्चों को दी गयी खीर में कीड़े निकले तो उन्होंने परिजनों को जानकारी दी. यह देखकर अभिभावक नाराज हो गए और इसकी जानकारी जनपद सीईओ मनीष बागरी को दी।

शिक्षकों पर आरोप
धनगौर प्राथमिक व मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक भी अपने कार्य में लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. इसकी शिकायत ग्रामीण कई बार कर चुके हैं। अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षक मनमर्जी से स्कूल आते-जाते हैं. धनगौर में पढ़ने वाले 80 फीसदी छात्र किताब भी नहीं पढ़ते. हमने कई बार आपत्ति जताई, लेकिन कार्रवाई न होने से शिक्षक निराश हैं। अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में आज तक कभी भी मीनू के अनुसार भोजन नहीं मिला है. बुधवार को बच्चों को परोसी गई खीर में कीड़े निकले। यदि बच्चा वह खाना खाये और बीमार हो जाये तो कौन जिम्मेदार है?

सीईओ ने दिया नोटिस
धनगौर मिडिल स्कूल की शिकायत के बाद जनपद सीईओ मनीष बागरी ने जनपद के विकास खंड शिक्षा केंद्र से स्टाफ को जांच के लिए भेजा। जांच में आरोप पूरी तरह सही पाए गए। तेंदूखेड़ा जनपद सीईओ मनीष बागरी ने बताया कि शिकायत मिलने पर टीम भेजकर जांच कराई गई तो खीर में कीड़े निकले। नोटिस काट दिया गया है, जवाब आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

https://udnews.net/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a comment
scroll to top