उज्जैन दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव गोपालपुरा, कंचनपुरा, अंजू श्री, महावीर एवेन्यू आदि इलाकों में जनसंपर्क करने पहुंचे थे। वह यहां जनसंपर्क कर रहे थे तभी उनकी नजर एक सरकारी स्कूल पर पड़ी जहां बीजेपी की प्रचार सामग्री रखी हुई थी. जब कांग्रेस प्रत्याशी इस स्कूल का दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो पता चला कि पूरा स्कूल बीजेपी की प्रचार सामग्री से भरा पड़ा है, जिस पर उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही.
कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव ने बताया कि वे शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ मक्सी रोड क्षेत्र में जनता का आशीर्वाद लेने पहुंचे। तभी कंचनपुरा के सरकारी प्राइमरी स्कूल में भारतीय जनता पार्टी का झंडा और अन्य सामग्री देखी. यहां स्कूल पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी डाॅ. मोहन यादव की फोटो सामग्री के साथ अन्य प्रचार सामग्री भी रखी गई थी।
आपने कहा कि सरकारी स्कूलों में किसी भी पार्टी की चुनाव प्रचार सामग्री रखना बिल्कुल गलत है. फिलहाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है और ऐसे में हमने स्कूल भवन में रखी भारतीय जनता पार्टी की प्रचार सामग्री का वीडियो बनाया है और इसकी शिकायत आरओ के माध्यम से चुनाव आयोग से करने जा रहे हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव ने आरोप लगाया कि एक तरफ चुनाव आयोग सबकुछ ईमानदारी से करने की बात कर रहा है, लेकिन जब मैं जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र में पहुंचा तो पता चला कि सरकारी स्कूलों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचार सामग्री लगी हुई है. संभव है कि पूरे जिले में कहीं न कहीं इस तरह की गड़बड़ी चल रही हो, जिम्मेदारों को इस ओर अधिक ध्यान देना चाहिए।