भोपाल में सात विधानसभा सीटें हैं. सबसे दिलचस्प और कड़ा मुकाबला पुरानी भोपाल उत्तर विधानसभा सीट पर देखने को मिल रहा है. बीजेपी ने यहां पूरी ताकत झोंक दी है. सीएम के बाद सिंधिया ने यहां बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के लिए रोड शो किया. इस सीट पर आपको हिंदू मुस्लिम का सीधा गणित देखने को मिल सकता है. कई चुनावों से कांग्रेस यहां बढ़त बनाए हुए है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के पक्ष में रोड शो किया। रोड शो शाम छह बजे शाहजानाबाद पानी टंकी क्षेत्र शिव कालका मंदिर से शुरू होकर हनुमान मंदिर पर समाप्त हुआ। करीब तीन किलोमीटर लंबे इस रोड शो में सिंधिया ने हिंदू वोटरों तक पहुंचने की कोशिश की. उन्होंने सबसे पहले मंदिर में दर्शन किए और फिर रोड शो के लिए निकल पड़े।
सिंधिया की इस सड़क पर महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद थीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्यारी बहनों का आशीर्वाद उनकी पार्टी और प्रत्याशी को मिलेगा. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तर विधानसभा सीट पर रोड शो भी कर चुके हैं. यहां उन्होंने अपना अभियान शुरू किया.
सीट का समीकरण
भोपाल की सात सीटों में से एक उत्तर विधानसभा सीट सीधे तौर पर हिंदू-मुस्लिम समीकरण को दर्शाती है. यहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या हिंदू मतदाताओं से करीब 16 हजार ज्यादा है. ऐसे में बीजेपी का पूरा फोकस हिंदू वोटरों को एकजुट करने पर है. बीजेपी का प्रचार भी इसी को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.
शर्मा उन इलाकों में अपना पूरा जोर लगा रहे हैं जहां हिंदू बड़ी संख्या में रहते हैं. वे यहां कभी त्रिशूल तो कभी हनुमान का गदा लेकर प्रचार कर रहे हैं. इसके साथ ही दूसरी ओर कांग्रेस के दो बागी उम्मीदवार आमिर अकील और नसीर इस्लाम मैदान में हैं, इसलिए यहां मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है.