अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील में एक उपसरपंच पति की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि तीन साल पहले सेना से निकाले गए युवक ने पुरानी रंजिश में उपसरपंच के पति की हत्या की है.
पुराना गिला दूर हो गया
इधर, मृतक के बेटे ने बताया कि आरोपी उसके पिता से पुरानी दुश्मनी रखता था. जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है. आपको बता दें कि मृतक के घर के सामने सोनू जाटव नाम का शख्स रहता है जो कुछ साल पहले बीएसएफ में था, जिसे कुछ साल पहले नौकरी से निकाल दिया गया था. मृतक के बेटे का कहना है कि जब उसे नौकरी से निकाला गया तो उसे अपने पिता पर शक हुआ कि उसकी नौकरी मृतक की वजह से गई है.
हत्या की रणनीति बनायी गयी
बेटे का कहना है कि उसके पिता की हत्या के आरोपी शिवचरण जाटव, बाली, कृष्णा महोबिया ने हत्या की योजना बनाई थी। इन लोगों ने भी आरोपियों को उकसाया. मृतक के बेटे का यह भी कहना है कि आरोपी सोनू जाटव ने मेरे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.